रेप केस में गिरफ्तार हुआ स्टार पाकिस्तानी खिलाड़ी, PCB ने भी किया सस्पेंड, सरेआम कटाई ‘नाक’
पाकिस्तान टीम के एकस्टार खिलाड़ी को इंग्लैंड के दौरे पर गिरफ्तार किया गया है. इस खिलाड़ी के ऊपर रेप केस के चार्जेस लगाए गए हैं और मैच के दौरान उनको पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पीसीबी की तरफ से भी इन्हें सस्पेंड कर दिया गया है.

Haider Ali Arrested: पाकिस्तान क्रिकेट की फजीहत करने वाली खबरें आए दिन सामने आती ही रहती हैं. कभी बोर्ड तो कभी खिलाड़ी कुछ ऐसा काम या हरकत कर देते हैं कि दुनियाभर में उनकी फजीहत होती है. ऐसा ही एक और मामला सामने आ रहा है जिससे हर तरफ पाकिस्तान के एक खिलाड़ी की इज्जत पिट रही है. इस खिलाड़ी को रेप केस के आरोप में इंग्लैंड के मैनचेस्टर में गिरफ्तार किया गया है. इस घटना के सामने आने के बाद पीसीबी की तरफ से भी एक्शन लिया गया है और खिलाड़ी को सस्पेंड करने का ऐलान किया है.
🚨PCB ISSUES STATEMENT ABOUT HAIDER ALI'S INVOLVEMENT IN CRIMINAL CASE.
– PCB SUSPENDS HAIDER ALI! pic.twitter.com/0vApF5Licb---Advertisement---— Rayham (@RayhamUnplugged) August 7, 2025
हैदर अली पर लगे गंभीर आरोप
पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी हैदर अली पर यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज हुआ है. इसके लिए मैनचेस्टर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था लेकिन बाद में जमानत पर वो रिहा हो चुके हैं. सामने आ रही खबरों के मुताबिक कुछ समय पहले पाकिस्तान शाहीन टीम इंग्लैंड के दौरे पर गई थी. इस दौरे पर हैदर अली भी टीम का हिस्सा थे. बेकेनहम ग्राउंड में पाकिस्तान शाहीन टीम मैच खेल रही थी. इसी दौरान हादर अली को पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
PCB ने भी किया सस्पेंड
इस जानकारी के सामने आने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से हैदर अली के खिलाफ सख्त एक्शन लिया गया है. उन्हें जांच पूरी हो जाने तक के लिए सस्पेंड कर दिया गया है. पीसीबी की तरफ से बयान जारी किया गया है जिसमें बताया गया, “हाल ही में पाकिस्तान शाहीन की टीम जब इंग्लैंड के दौरे पर थी ये मामला तब ही का है. पीसीबी की तरफ से हैदर अली को पूरी तरह से लीगल सपोर्ट दिया गया है ताकि वो अपनी बात भी रख सके. पीसीबी यूनाइटेड किंगडम कानूनी प्रक्रियाओं का पूरी तरह से सम्मान करते हैं. इसी के तहत पीसीबी ने ये फैसला किया है कि जांच पूरी हो जाने तक उन्हें सस्पेंड किया जा रहा है.”
हैदर अली का करियर
हैदर अली ने पाकिस्तान के लिए 35 टी20 और 2 वनडे मुकाबले खेले हैं. 24 साल के इस खिलाड़ी ने इस दौरान 500 से ज्यादा रन भी बनाए हैं. साथ ही फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके आंकड़े शानदार नजर आते हैं. उन्होंने 47 से ज्यादा की औसत से रन बनाए हैं. अब इस पूरे मामले में फंसते हुए उनकी मुश्किलें बढ़ती हुईं नजर आ रही हैं और उनका करियर भी संकट के घेरे में है.