पाकिस्तान छोड़ 9,230 km दूर जलवा दिखायेंगे बाबर-रिजवान समेत 7 खिलाड़ी, नई टीमों में मिली एंट्री
BBL Draft: बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन शाह अफरीदी समेत पाकिस्तान के कुल 7 खिलाड़ी बिग बैश लीग 2025 के ड्रॉफ्ट में चुन गए हैं. ये सभी खिलाड़ी अलग-अलग टीमों से खेलते हुए नजर आएंगे.

Pakistan Players BBL Draft: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तीन बड़े खिलाड़ी बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन शाह अफरीदी इस वक्त अपनी टी20 टीम से बाहर चल रहे हैं. हालांकि, अब उन्हें खुद को साबित करने का एक नया मंच मिला है. ये तीनों खिलाड़ी अब ऑस्ट्रेलिया की टी20 लीग बिग बैश लीग (BBL) में अलग-अलग टीमों से खेलते नजर आएंगे. इतना ही नहीं, पाकिस्तान के कुल 7 खिलाड़ी इस बार BBL में हिस्सा लेने वाले हैं. तो चलिए जानते हैं कौन किस टीम के लिए खेलेगा.
शाहीन अफरीदी बनेंगे ब्रिस्बेन हीट का हिस्सा
पाकिस्तान के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को दो बार की चैंपियन ब्रिस्बेन हीट ने खरीदा है. ब्रिस्बेन की टीम पहले से ही तेज गेंदबाजों से भरी हुई है, ऐसे में शाहीन के आने से और भी जबरदस्त जोड़ी बन सकती है. वहीं, पाकिस्तान के ही दूसरे तेज गेंदबाज हारिस रऊफ एक बार फिर मेलबर्न स्टार्स की जर्सी में दिखेंगे. फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिटेन कर लिया है.
BBL में पहली बार खेलने को तैयार रिजवान
पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान की को मेलबर्न रेनेगेड्स ने अपने स्क्वाड में शामिल किया है. टीम के पास पहले से ही टिम सीफर्ट जैसा बेहतरीन कीपर मौजूद है, फिर भी उन्होंने रिजवान को ड्राफ्ट में चुन लिया, जो दिखाता है कि उनकी वैल्यू कितनी है.
सिडनी सिक्सर्स से खेलेंगे बाबर आजम
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम को लेकर पहले से ही काफी चर्चा थी और अब यह पक्का हो गया है कि वो सिडनी सिक्सर्स के लिए खेलेंगे. ड्राफ्ट में उनकी एंट्री की औपचारिकता भी पूरी हो गई है. यानी अब बाबर, स्टीव स्मिथ और सैम करन जैसे दिग्गजों के साथ एक ही टीम में दिखेंगे. वहीं, पाकिस्तान के ऑलराउंडर शादाब खान को सिडनी थंडर ने चुन लिया है. वो अपनी स्पिन और बल्लेबाजी दोनों से मैच में कमाल कर सकते हैं.
The #BBL15 Draft 🙌
— KFC Big Bash League (@BBL) June 19, 2025
Here's what happened 👇 pic.twitter.com/BDFDV4ZogT
BBL 2025 सीजन के लिए ड्राफ्ट में चुने गए खिलाड़ी
- एडिलेड स्ट्राइकर्स : ल्यूक वुड, जेमी ओवरटन, हसन अली
- ब्रिसबेन हीट: शाहीन शाह अफरीदी, कॉलिन मुनरो, टॉम अलसोप
- होबार्ट हरिकेंस: क्रिस जॉर्डन, रिशद हुसैन, रेहान अहमद
- मेलबर्न रेनेगेड्स: मोहम्मद रिज़वान, हसन खान, टिम सेफ़र्ट
- मेलबर्न स्टार्स : हारिस राउफ, टॉम कुरेन, जो क्लार्क
- पर्थ स्कॉर्चर्स : फिन एलन, लॉरी इवांस, डेविड पायने
- सिडनी सिक्सर्स : सैम कुरेन, बाबर आजम, जाफर चौहान
- सिडनी थंडर: लॉकी फर्ग्यूसन, शादाब खान, सैम बिलिंग्स
ये भी पढ़ें- SL vs BAN: घर में पहला शतक ठोक इस खिलाड़ी ने मचाई तबाही, 1 हजार रन पूरे किए, अब डबल सेंचुरी के करीब