वर्ल्ड कप 2025 के लिए हुआ पाकिस्तान टीम का ऐलान, फातिमा सना को मिली कप्तानी की जिम्मेदारी
Women’s ODI World Cup 2025: भारत और श्रीलंका में होने वाले महिला विश्व कप 2025 के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान हो चुका है. फातिमा सना को 15 खिलाड़ियों वाली टीम की कमान सौंपी गई है. यहां देखें पूरा स्क्वाड

Women’s ODI World Cup 2025: पाकिस्तान की तरफ से महिला वनडे विश्व कप 2025 के लिए स्क्वाड का ऐलान हो गया है. मैनेजमेंट की तरफ से इस बार 15 खिलाड़ियों को स्क्वाड में शामिल किया गया है, जिसकी कमान फातिमा सना के हाथों में है. फातिमा सना के लिए ये बड़ा मौका होगा क्योंकि किसी बड़े आईसीसी टूर्नामेंट में वो पहली बार टीम की कप्तानी करेंगी. हालांकि आखिरी बार के विश्व कप में वो पाक टीम का हिस्सा जरूर थीं. विश्व कप के साथ-साथ साउथ अफ्रीका के साथ होने वाली 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए भी यही टीम उतरेगी.
🚨PAKISTAN'S SQUAD FOR ICC WOMEN'S CRICKET WORLD CUP 2025🚨
– Fatima Sana (C), Muneeba Ali, Aliya Riaz, Diana Baig, Eyman Fatima, Nashra Sundhu, Natalia Parvaiz, Omaima Sohail, Rameen Shamim, Sadat Shamas, Sadia Iqbal, Shawaal Zulfiqar, Sidra Amin, Sidra Nawaz & Syed Aroob Shah. pic.twitter.com/RmcJXlDkx4---Advertisement---— Salman. (@TsMeSalman) August 25, 2025
श्रीलंका में होंगे पाक टीम के सभी मैच
इस बार विश्व कप का आयोजन भारत और श्रीलंका में किया जा रहा है. पाकिस्तानी टीम अपने सभी मुकाबले श्रीलंका में खेलेगी. टीम ग्रुप स्टेज के मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे. अगर टीम सेमीफाइनल और फाइनल तक का सफर भी तय कर लेती है तो ये मैच भी कोलंबो में ही खेले जाएंगे.
30 सितंबर से शुरू होगा विश्व कप 2025
आईसीसी महिला विश्व कप 2025 की शुरुआत 30 सितंबर से होगी. पाक टीम ग्रुप स्टेज का अपना पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी. इसके बाद टीम का सामना भारत, इंग्लैंड औ ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों से होगा.
पाकिस्तान का महिला विश्व कप शेड्यूल
2 अक्टूबर – बनाम बांग्लादेश
5 अक्टूबर – बनाम भारत
8 अक्टूबर – बनाम ऑस्ट्रेलिया
15 अक्टूबर – बनाम इंग्लैंड
18 अक्टूबर – बनाम न्यूजीलैंड
21 अक्टूबर – बनाम दक्षिण अफ्रीका
24 अक्टूबर – बनाम श्रीलंका
महिला विश्व कप 2025 के लिए पाकिस्तान का पूरा स्क्वाड
फातिमा सना (कप्तान), मुनीबा अली सिद्दीकी (उप-कप्तान), आलिया रियाज़, डायना बेग, एयमान फ़ातिमा, नशरा सुंधू, नतालिया परवेज़, ओमैमा सोहेल, रमीन शमीम, सदाफ़ शमास, सादिया इक़बाल, शवाल ज़ुल्फ़िकार, सिदरा अमीन, सिदरा नवाज़ (विकेटकीपर) और सैयदा अरूब शाह