---Advertisement---

 
क्रिकेट

पाकिस्तान की नई T20 टीम का ऐलान, बाबर-रिजवान समेत इन खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह

Pakistan T20I Team Announced: बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान हो गया है. सलमान अली आगा की अगुवाई वाली टीम में बाबर-रिजवा-अफरीदी समेत कई स्टार खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली है. पढ़ें पूरी खबर..

Pakistan Team Announced

Pakistan T20I Team Announced: बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान ने टीम का ऐलान कर दिया है. 15 सदस्यीय टीम में बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान समेत कई बड़े स्टार खिलाड़ी को टीम में जगह नहीं मिली है. सलमान अली आगा को टीम की कमान दी गई है. ये सीरीज पाकिस्तान के गद्दाफी स्टेडियम में खेली जाएगी. हालांकि, अभी तक इसके शेड्यूल का ऐलान नहीं हुआ है.

PSL के प्रदर्शन के आधार पर चयन

सैम अयुब दिसंबर 2024 के बाद पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट में दिखेंगे. वो चोट के कारण पिछले 6 महीने से ज्यादा समय से टीम से बाहर थे. अब उनकी वापसी से पाकिस्तान के टॉप ऑर्डर को मजबूती मिलेगी. बांग्लादेश ने अभी तक इस सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान नहीं किया है. रिपोर्ट्स के मुताबकि, आने वाले कुछ दिनों में बांग्लादेश टीम का ऐलान हो सकता है.

इन खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह

  1. बाबर आजम
  2. मोहम्मद रिजवान
  3. शाहीन शाह अफरीदी
  4. शादाब खान
  5. नशीम शाह
  6. हारिश राउफ

बाबर आजम, मोहम्मद रिजावान और शाहीन शाह अफरीदी समेत जिन स्टार खिलाड़ियों को टीम में जगह नहीं मिली है. वो इससे पहले खेली गई सीरीज में भी टीम से बाहर थे. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बताया है कि पीएसएल 2025 में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर नई टी20 टीम का ऐलान किया गया है.

---Advertisement---

पाकिस्तान की टी20 टीम

शाहिबजादा फरहान (विकेटकीपर), सलमान अली आगा (कप्तान), सैम अयुब, फखर जमान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), हसन नवाज, खुशदिल शाह, फाहीम अशरफ, हुसैन तालट, मोहम्मद नवाज, अबरार अहमद, सूफियान मुक्विम, अब्बास अफरीदी, अहमद डैनियल, सलमान मिर्जा.

ये भी पढ़ें:- जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी को पहली बार मिला मौका

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.