Asia Cup 2025: बाबर-रिजवान को क्यों किया गया ड्रॉप? पाकिस्तान टीम के हेड कोच ने दिया ये जवाब
Babar Azam: बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान एशिया कप 2025 में पाकिस्तान की टीम से बाहर हैं. उन्हें स्क्वाड में जगह नहीं दी गई है. इसे लेकर अब टीम के हेड कोच माइक हेसन ने पहली प्रतिक्रिया दी है. आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा?
Babar Azam: एशिया कप 2025 के लिए जैसे ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से टीम का ऐलान किया गया तो सोशल मीडिया पर बवाल मच गया. फैंस को यकीन नहीं हो रहा कि बाबर और रिजवान को बाहर कर दिया है. फैंस का मानना है कि इन दोनों को बाहर करना टीम के लिए बड़ा जोखिम है, क्योंकि यह दोनों ही स्टार लंबे समय से पाकिस्तान बैटिंग की रीढ़ रहे हैं. जबकि PCB के इस फैसले ने यह बता दिया कि बोर्ड अब नए खिलाड़ियों को मौका देकर भविष्य की तैयारी शुरू कर दी है.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एशिया कप 2025 के लिए अपनी 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान का नाम नहीं है. सलमान अली आगा टीम की कप्तानी करेंगे. बाबर को जगह नहीं मिलने पर पाकिस्तान टीम के व्हाइट-बॉल हेड कोच माइक हेसन ने जवाब दिया है. उन्होंने बताया कि आखिर क्यों बाबर को ड्रॉप किया गया है.
#bringbackbabar
— Yasir Rasheed (@YasirRasheed256) August 17, 2025
Performance Based Selection ??
"Khushdil ,Hussain Talat ?
"From the Day 1 Aqib Javed is Jealous from Babar Azam .He Tried Different Tactics by Shuffling his batting number ,dropping him from Test time during series then dropping him from T20s.
Such a Loser …
This is Pakistan where Hussain Talat is selected in T20i international squad with 117 Strike Rate .
Salman Agha with 115 SR & 27 avg is your T20 Capitan .
Fakhar with 22 Avg is your main batter of squad
And Problem is still Babar Azam who has 129.2 Strike rate ?#AsiaCup2025---Advertisement---— Usama Speaks Cricket 🏏 (@iusamathebo) August 17, 2025
बाबर को ड्रॉप करने पर क्या बोले माइक हेसन?
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान माइक हेसन ने बाबर आजम और रिजवान को जगह नहीं मिलने के सवाल पर कहा ‘इस समय, हमारे पास जो खिलाड़ी हैं, वे असाधारण रूप से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. साहिबजादा फरहान को ही देख लीजिए, उन्होंने 6 मैच खेले हैं और 3 मैन ऑफ द मैच पुरस्कार जीते हैं. सैम अयूब और फखर जमां के लिए भी यही बात लागू होती है. हम ऐसे खिलाड़ियों की तलाश में हैं जो प्रभावशाली प्रदर्शन करें.’
Mike Hesson’s Big Statement on Babar & Rizwan
— Ali Hassan (@alihassan6664) August 17, 2025
Right now, the players in our squad are delivering outstanding performances. Just look at Sahibzada Farhan — in only 6 matches he has earned 3 Man of the Match awards. The same goes for Saim and Fakhar. What we need are players who… pic.twitter.com/EFbVVZMQlu
बाबर को कुछ क्षेत्रों में सुधार करने की जरूरत- माइक हेसन
बाबर आजम टीम के दिग्गज प्लेयर हैं. टी20 सफल रन चेज में वो विराट कोहली (1651) के बाद दूसरे नंबर पर आते हैं. बाबर ने सफल रन चेज में 1403 रन बनाए हैं, इसके बाद भी उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया. माइक हेसन का मानना है कि बाबर को टी20 में सुधार करने की जरूरत है. उन्होंने कहा ‘बाबर आजम के पास बीबीएल में खेलने और यह दिखाने का मौका है कि वह टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में जरूरी क्षेत्रों में सुधार कर रहे हैं. वह इतने अच्छे खिलाड़ी हैं कि हम उन पर विचार किए बिना नहीं रह सकते.’
Mike Hesson said, "No doubt Babar Azam has been asked to make improvements, especially against spin and with his strike rate. He's putting in the work to get better". pic.twitter.com/kJQy8vFIe1
— Salman. (@TsMeSalman) August 17, 2025
आखिर क्यों ड्रॉप हुए हैं बाबर आजम?
माइक हेसन ने अपने जवाब में आगे कहा ‘इसमें कोई संदेह नहीं है कि बाबर आजम को कुछ क्षेत्रों में सुधार करने के लिए कहा गया है, खासकर स्पिन के खिलाफ और स्ट्राइक रेट के मामले में. वह सुधार के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं.’
खराब फॉर्म ने टीम से किया बाहर, क्या खत्म होगा टी20 करियर?
बाबर आजम इस वक्त बुरे फॉर्म से जूझ रहे हैं. वो एक समय दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज थे, लेकिन 2023 के बाद से वो उस लय में दिखे ही नहीं, जिसके लिए वो पहचाने जाते थे. हाल ही में वेस्टइंडीज दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज में बाबर बुरी तरह से फ्लॉप हुए. हैरानी की बात ये है कि उन्होंने 2023 वर्ल्ड कप के बाद से एक भी शतक नहीं लगाया. टी20 के आखिरी 5 इंटरनेशनल मैचों में उनके स्कोर 3, 3, 41, 0, 31 रहे हैं. वो आखिरी बार 13 दिसंबर 2024 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 मैच खेले थे. अब सवाल ये है कि क्या बाबर आजम का टी20 करियर खत्म हो गया है? या फिर वो दमदार वापसी करेंगे.
पाक के लिए टी20 के किंग हैं बाबर और रिजवान, फिर भी हो गए ड्रॉप
बाबर आजम पाकिस्तान के लिए टी20 इंटरनेशनल में टॉप रन स्कोरर हैं. उन्होंने अपने करियर के 128 मैचों में 39.83 की औसत और 129.22 के स्ट्राइक रेट से 4223 रन बनाए हैं. औसत बढ़िया है, लेकिन बाबर का स्ट्राइक रेट मौजूदा टी20 बैटिंग के लिहाज से बेहद सामान्य है. इस खिलाड़ी ने अपने करियर में 3 शतक और 36 अर्धशतक जमाए हैं. उनके बाद दूसरे टॉप रन स्कोरर मोहम्मद रिजवान हैं, जिन्होंने 106 मैचों में 3414 रन किए हैं. उनके नाम 1 शतक और 30 फिफ्टी हैं. उन्होंने यह रन 125.37 के इसके बाद भी उन्हें ड्रॉप कर दिया गया.
एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तान टीम ऐसी है
सलमान अली आगा (कप्तान), फखर जमां, अबरार अहमद, फहीम अशरफ, हारिस रउफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, वसीम जूनियर, सैम अयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन शाह अफरीदी, सूफियान मोकिम
ये भी पढ़ें: VIDEO: हे भगवान, फील्डिंग के दौरान मुड़ गया इस खिलाड़ी का पैर, एंबुलेंस से ले जाना पड़ा अस्पताल
VIDEO: ऐसा कैच नहीं देखा होगा, ‘बाज’ की तरह गेंद पर झपटा विकेटकीपर, देखने वाले रह गए हैरान