Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से होना है. वहीं इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत 14 सितंबर को दुबई में होगा. क्रिकेट फैंस इस महामुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसी रिपोर्ट्स आ रही है कि पाकिस्तान ने इस टूर्नामेंट के लिए अपनी संभावित 15 सदस्यीय टीम लगभग तय कर ली है. लेकिन हैरानी की बात यह है कि इस स्क्वाड में न तो बाबर आजम हैं, न मोहम्मद रिजवान और न ही नसीम शाह. हालांकि पीसीबी ने आधिकारिक रूप से इसका ऐलान नहीं किया है.
इस खिलाड़ी को मिल सकती है टीम की कमान
रिपोर्ट्स के मुताबकि, एशिया कप में टीम की कमान सलमान अली आगा को सौंपी गई है. उनकी कप्तानी में पाकिस्तान पिछले एक साल से टी20 फॉर्मेट में खेल रहा है. स्क्वाड में अबरार अहमद, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, हसन अली, मोहम्मद नवाज और शाहनशाह अफरीदी जैसे खिलाड़ी शामिल हैं. इसके अलावा फखर जमान, हसन नवाज, हुसैन तलात, खुशदिल शाह, मोहम्मद हैरिस, शाहिबजादा फरहान, सैम अय्यूब और सूफियान मुकीम जैसे नाम भी टीम में जगह बनाने में सफल हुए हैं.
बाबर-रिजवान जैसे सीनियर खिलाड़ी बाहर!
हालांकि इस टीम में अनुभव की थोड़ी कमी जरूर महसूस की जा सकती है, खासकर जब बाबर और रिजवान जैसे सीनियर खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया गया. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से अभी आधिकारिक स्क्वाड की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन यह संभावित टीम भारत जैसी मजबूत टीम के सामने थोड़ी हल्की नजर आ रही है. देखें वीडियो..