पाकिस्तान क्रिकेट टीम भले ही आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के बाद कुछ भी नहीं जीती हो, लेकिन ये चर्चा में हमेशा ही बनी रहती है. हाल के समय में लगातार हार के कारण पाकिस्तान की टीम बहुत ज्यादा ट्रोल हो रही है. इस बीच टीम के वनडे फॉर्मेट में कप्तान मोहम्मद रिजवान ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को बहुत बड़ी धमकी दी है. इस खिलाड़ी ने अपने बोर्ड के सामने बहुत बड़ी डिमांड रखी है.
Mohammad Rizwan said, "Whole media knows what's happening. I again say it openly, I don't have full authority as a captain. Captain has a different authority, and head coach has a different, but every person should be answerable for their respective authorities".
#Cricket pic.twitter.com/jfUQirxRz7---Advertisement---— Ehtsham Ul Haq (@Shami1302) April 10, 2025
मोहम्मद रिजवान ने बोर्ड को दी धमकी
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज 3-0 से हारने के बाद कप्तान मोहम्मद रिजवान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘सबको पता है कि क्या हो रहा है. हर शख्स उसी चीज़ के लिए जिम्मेदार है जो उसके कंट्रोल में है.’ इस बयान के बाद से ही पाकिस्तान क्रिकेट में तहलका मचा हुआ है.
इतना ही नहीं उसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिजवान ने टी20 कप्तानी जाने पर कहा, ‘इस बारे में मैं कुछ नहीं कह सकता. हमें इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई और ना ही हमसे कोई राय ली गई. ये उनका फैसला था और हमें पहले की तरह ही इसे स्वीकार करना पड़ा.’
ये भी पढ़ें: 2028 ओलंपिक्स में टीम इंडिया का खेलना तय नहीं, नियम जानकर उड़ जाएंगे होश!
PCB चेयरमैन से बात करेंगे रिजवान
टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार टी20 फॉर्मेट की कप्तानी से हटाए जाने के कारण मोहम्मद रिजवान बहुत ज्यादा नाराज हैं. जिसके कारण ही वो जल्द ही पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी से बात कर सकते हैं. इसके अलावा रिपोर्ट में यह भी कहा गया है की अगर सेलेक्शन से जुड़े कुछ पावर रिजवान को नहीं दिए गए तो वो कप्तानी से इस्तीफा भी दे सकते हैं. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद ही रिजवान को टी20 फॉर्मेट से हटाया गया था.
ये भी पढ़ें: Nepal vs Kuwait: वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के बाद नेपाल ने किया एक और कारनामा, फाइनल में बनाई जगह