---Advertisement---

क्रिकेट

कर्स्टन-गिलेस्पी की ज़लालत के बाद पाकिस्तान को फिर मिलेगा विदेशी कोच, PCB के फैसले से मची हलचल!

अगर सब कुछ सही रहा तो पाकिस्तान क्रिकेट टीम को एक बार फिर से विदेशी कोच मिलने जा रहा है. रिपोर्ट्स की मानें तो PCB ने कुछ बड़े और विदेशी मूल के दिग्गज क्रिकेटर्स के नाम शॉर्टलिस्ट किए हैं. खास बात ये है कि गैरी कर्स्टन और जेसन गिलेस्पी जैसे दिग्गजों ने कुछ ही वक्त पहले, पीसीबी के ज़लालत भरे बर्ताव की आलोचना करने के बाद कोच पद छोड़ दिया था. लेकिन अब फिर पाकिस्तान क्रिकेट में एक और विदेशी कोच की एंट्री होती दिख रही है. पढ़ें पूरी खबर…

PCB

पाकिस्तान टीम का विदेशी क्रिकेट कोचों के साथ हालिया अनुभव कुछ खास नहीं रहा है. टीम इंडिया को अपनी कोचिंग में वर्ल्ड कप 2011 जिताने वाले साउथ अफ्रीकी दिग्गज गैरी कर्स्टन भी पाकिस्तान टीम के साथ कुछ खास नहीं कर पाए. कर्स्टन पाकिस्तान के व्हाइट बॉल फॉर्मेट के कोच बने और उनके रहते पाक टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा. टेस्ट फॉर्मेट में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज जेसन गिलेस्पी की नियुक्ति भी निराशा भरी ही रहा. लेकिन पीसीबी एक बार फिर पाक टीम के लिए विदेशी कोच नियुक्त करने की प्लानिंग कर रहा है.

पीसीबी में अव्यवस्था के आरोप

हालांकि कर्स्टन और गिलेस्पी दोनों के साथ पीसीबी ने लंबे वक्त के लिए मुंह मांगी कीमत पर बतौर कोच करार किया था. लेकिन पाकिस्तानी क्रिकेटर्स से लेकर बोर्ड के रवैये तक में मौजूद अव्यवस्था दोनों दिग्गजों के लिए हालात इस कदर खराब कर गई, कि कार्यकाल पूरा किए बिना ही पहले कर्स्टन और फिर गिलेस्पी ने इस्तीफा दे दिया. हालांकि पूर्व पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ आकिब जावेद अंतरिम कोच बनाए गए थे. लेकिन उनके कार्यकाल में भी चैंपियंस ट्रॉफी और न्यूज़ीलैंड दौरे पर मिली शर्मनाक हार अब पीसीबी की आंखें खोल गई है.

---Advertisement---

आकिब जावेद की छुट्टी होनी तय

पाकिस्तानी मीडिया में आ रही रिपोर्ट्स को माना जाए, तो अंतरिम कोच की ज़िम्मेदारी संभाल रहे आकिब जावेद की भी छुट्टी होनी तय है. पाकिस्तान की टीम फिलहाल इंटरनेशनल क्रिकेट से ब्रेक पर है. वहीं पाकिस्तान में PSL का सीज़न-10 खेला जा रहा है. ऐसी संभावनाएं हैं कि 18 मई को खत्म हो रहे PSL-10 के बाद टीम को नया कोच मिल सकता है. PSL के बाद बांग्लादेश की टीम 5 मैचों की टी20 सीरीज़ खेलने पाकिस्तान दौरे पर आएगी. संभावना है कि इसी दौरान नए कोच की नियुक्ति भी हो सकती है.

---Advertisement---

कोच की रेस में कौन आगे?

अब सवाल ये उठता है कि पीसीबी इस ज़िम्मेदारी के लिए किसे सही मान रहा है. तो बता दें कि 2026 में होने वाले अगले टी20 वर्ल्ड कप और जून 2025 से शुरू हो रही अगली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को ध्यान में रखते हुए पीसीबी एक स्थायी और अनुभवी कोच की तलाश में है, ताकि टीम को सही दिशा में ले जाया जा सके. ऐसे में पाकिस्तान के ही पूर्व कोच रह चुके मिक्की आर्थर एक बार फिर इस रेस में दिख रहे हैं. आर्थर 2016 से 2019 तक टीम के कोच रह चुके हैं, उनके रहते हुए ही पाकिस्तान ने 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी. इसके अलावा 2018 में पाक टीम टी20I रैंकिंग में भी टॉप पर पहुंची थी. 2023 में उन्हें
पाकिस्तान क्रिकेट का डायरेक्टर भी नियुक्त किया गया था.

ये भी पढ़ें:- मोहम्मद रिज़वान की PSL टीम में हुई ऑस्ट्रेलिया के तूफानी बल्लेबाज़ की एंट्री, लगाएगा चौकों-छक्कों की झड़ी!

HISTORY

Written By

Rishabh Sharma


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


live

IPL 2025, PBKS vs KKR Highlights: 112 का टारगेट चेज नहीं कर पाई केकेआर, रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स ने 16 रन से दर्ज की जीत

Apr 15, 2025
KKR
  • 22:52 (IST) 15 Apr 2025

    95 रन सिमटी केकेआर

  • 22:36 (IST) 15 Apr 2025

    केकेआर को लगा 9वां झटका

  • 22:22 (IST) 15 Apr 2025

    हर्षित राणा की चले पवेलियन

N24 Shorts Logo

SHORTS

Rahane
क्रिकेट

IPL 2025: अजिंक्य रहाणे की एक गलती पड़ी भारी! KKR के हाथ से फिसली जीती हुई बाजी

आईपीएल 2025 में मंगलवार (15 अप्रैल) को पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला खेला गया. मुल्लांपुर में हुए इस लो-स्कोरिंग मैच में पंजाब ने 16 रनों से शानदार जीत दर्ज की. पंजाब की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था, लेकिन पूरी टीम 15.3 ओवर में 111 रन पर […]

View All Shorts