पाकिस्तान टीम का विदेशी क्रिकेट कोचों के साथ हालिया अनुभव कुछ खास नहीं रहा है. टीम इंडिया को अपनी कोचिंग में वर्ल्ड कप 2011 जिताने वाले साउथ अफ्रीकी दिग्गज गैरी कर्स्टन भी पाकिस्तान टीम के साथ कुछ खास नहीं कर पाए. कर्स्टन पाकिस्तान के व्हाइट बॉल फॉर्मेट के कोच बने और उनके रहते पाक टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा. टेस्ट फॉर्मेट में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज जेसन गिलेस्पी की नियुक्ति भी निराशा भरी ही रहा. लेकिन पीसीबी एक बार फिर पाक टीम के लिए विदेशी कोच नियुक्त करने की प्लानिंग कर रहा है.
पीसीबी में अव्यवस्था के आरोप
हालांकि कर्स्टन और गिलेस्पी दोनों के साथ पीसीबी ने लंबे वक्त के लिए मुंह मांगी कीमत पर बतौर कोच करार किया था. लेकिन पाकिस्तानी क्रिकेटर्स से लेकर बोर्ड के रवैये तक में मौजूद अव्यवस्था दोनों दिग्गजों के लिए हालात इस कदर खराब कर गई, कि कार्यकाल पूरा किए बिना ही पहले कर्स्टन और फिर गिलेस्पी ने इस्तीफा दे दिया. हालांकि पूर्व पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ आकिब जावेद अंतरिम कोच बनाए गए थे. लेकिन उनके कार्यकाल में भी चैंपियंस ट्रॉफी और न्यूज़ीलैंड दौरे पर मिली शर्मनाक हार अब पीसीबी की आंखें खोल गई है.
Pakistan have roped in Gary Kirsten & Jason Gillespie as Head Coaches 🇵🇰©️ pic.twitter.com/phud3NQklN
— Sport360° (@Sport360) April 28, 2024
आकिब जावेद की छुट्टी होनी तय
पाकिस्तानी मीडिया में आ रही रिपोर्ट्स को माना जाए, तो अंतरिम कोच की ज़िम्मेदारी संभाल रहे आकिब जावेद की भी छुट्टी होनी तय है. पाकिस्तान की टीम फिलहाल इंटरनेशनल क्रिकेट से ब्रेक पर है. वहीं पाकिस्तान में PSL का सीज़न-10 खेला जा रहा है. ऐसी संभावनाएं हैं कि 18 मई को खत्म हो रहे PSL-10 के बाद टीम को नया कोच मिल सकता है. PSL के बाद बांग्लादेश की टीम 5 मैचों की टी20 सीरीज़ खेलने पाकिस्तान दौरे पर आएगी. संभावना है कि इसी दौरान नए कोच की नियुक्ति भी हो सकती है.
कोच की रेस में कौन आगे?
अब सवाल ये उठता है कि पीसीबी इस ज़िम्मेदारी के लिए किसे सही मान रहा है. तो बता दें कि 2026 में होने वाले अगले टी20 वर्ल्ड कप और जून 2025 से शुरू हो रही अगली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को ध्यान में रखते हुए पीसीबी एक स्थायी और अनुभवी कोच की तलाश में है, ताकि टीम को सही दिशा में ले जाया जा सके. ऐसे में पाकिस्तान के ही पूर्व कोच रह चुके मिक्की आर्थर एक बार फिर इस रेस में दिख रहे हैं. आर्थर 2016 से 2019 तक टीम के कोच रह चुके हैं, उनके रहते हुए ही पाकिस्तान ने 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी. इसके अलावा 2018 में पाक टीम टी20I रैंकिंग में भी टॉप पर पहुंची थी. 2023 में उन्हें
पाकिस्तान क्रिकेट का डायरेक्टर भी नियुक्त किया गया था.
ये भी पढ़ें:- मोहम्मद रिज़वान की PSL टीम में हुई ऑस्ट्रेलिया के तूफानी बल्लेबाज़ की एंट्री, लगाएगा चौकों-छक्कों की झड़ी!