पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस समय न्यूजीलैंड दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है. पहले वनडे मैच में पाकिस्तान को 73 रनों से हाँ का सामना करना पड़ा था. अब पाकिस्तान टीम पर आईसीसी की गाज गिरी है. पहले वनडे मैच में स्लो ओवर रेट के लिए आईसीसी ने पाकिस्तान टीम पर जुर्माना लगाया है. आईसीसी ने पाकिस्तान टीम पर धीमी ओवर गति के लिए 10 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया है.
आईसीसी एलीट पैनल के मैच रेफरी जेफ क्रो ने यह सजा तब लगाई जब मोहम्मद रिज़वान की कप्तानी में खेल रही पाकिस्तान टीम निर्धारित समय में लक्ष्य से दो ओवर कम डालने की दोषी पाई गई. समय सीमा को ध्यान में रखने के बाद भी यह कमी पाई गई.
Pakistan fined for slow over rate in first #NZvPAK ODI.
— ICC (@ICC) April 1, 2025
Read more ⬇️https://t.co/64jbWdwwAv
आईसीसी ने लगाया जुर्माना
आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार, न्यूनतम ओवर-गति उल्लंघन के मामलों में प्रत्येक ओवर की देरी पर खिलाड़ियों पर उनकी मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है. रिज़वान ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया और सजा को मान लिया, जिससे औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी. यह आरोप ऑन-फील्ड अंपायर क्रिस ब्राउन और पॉल रीफेल, तीसरे अंपायर माइकल गफ और चौथे अंपायर वेन नाइट्स द्वारा लगाया गया था.
ऐसा रहा था मैच का हाल
वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 73 रनों से जीत हासिल की. नेपियर में खेले गए इस मैच में मेजबान टीम ने मार्क चैपमैन के धमाकेदार शतक की बदौलत 344/9 का विशाल स्कोर खड़ा किया. इसके बाद नाथन स्मिथ की करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी ने पाकिस्तान को 271 रनों पर समेट दिया. सीरीज का दूसरा वनडे 2 अप्रैल, बुधवार को हैमिल्टन में खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें:- NZ vs PAK 2nd ODI Dream Team: किसे बनाए कप्तान और उपकप्तान? यहां देखें बेस्ट ड्रीम टीम