Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होगी, लेकिन उससे पहले पाकिस्तान की टीम को एक बड़ा मौका मिलने वाला है. पाकिस्तान, अफगानिस्तान और यूएई के साथ ट्राई सीरीज खेलने जा रही है, जिससे उन्हें एशिया कप से पहले तैयारी का पूरा समय मिलेगा. वहीं दूसरी ओर भारतीय खिलाड़ी अभी अलग-अलग टूर्नामेंट्स में व्यस्त हैं और टीम एशिया कप से पहले एक साथ नहीं दिखेगी.
पाकिस्तान के स्क्वाड की बात करें तो बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की गैरमौजूदगी में सैम अयूब, साहिबजादा फरहान, मोहम्मद हारिस और आगा सलमान जैसे खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. गेंदबाजी में अब्बास अफरीदी, हारिस रऊफ और सुफियान मुकीम फॉर्म में हैं. हालांकि शाहीन अफरीदी की फॉर्म चिंता का विषय है.
पाकिस्तान ने अपनी पिछली तीन टी20 सीरीज में से दो जीती हैं, जिससे टीम का मनोबल ऊंचा है. अगर वे ट्राई सीरीज जीतते हैं, तो एशिया कप में आत्मविश्वास के साथ उतरेंगे. लेकिन अगर हारते हैं, तो टीम में बदलाव और बाबर-रिजवान की वापसी की चर्चा तेज हो सकती है.