Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम एक अहम ट्राई सीरीज खेलने जा रही है, जो 29 अगस्त से शारजाह में शुरू होगी. इस सीरीज में पाकिस्तान के साथ अफगानिस्तान और यूएई की टीमें भी हिस्सा लेंगी. कुल सात मुकाबले खेले जाएंगे, जिनमें अंतिम मैच 7 सितंबर को फाइनल के रूप में खेला जाएगा. इस ट्राई सीरीज को एशिया कप से पहले की तैयारी के रूप में देखा जा रहा है क्योंकि मुकाबले उन्हीं परिस्थितियों में होंगे, जहां एशिया कप खेला जाना है. सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार रात साढ़े आठ बजे शुरू होंगे.
भारत में कहां देखें लाइव मैच
भारतीय दर्शकों के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि इस ट्राई सीरीज का लाइव प्रसारण भारत में फ्री में उपलब्ध होगा. हालांकि अभी तक आधिकारिक चैनल की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन उम्मीद है कि 27 या 28 अगस्त तक चैनल्स की पुष्टि कर दी जाएगी. फिलहाल, ओटीटी प्लेटफॉर्म और टीवी दोनों माध्यमों पर इस सीरीज के फ्री प्रसारण की बात सामने आ रही है.