---Advertisement---

 
क्रिकेट

पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान ने तोड़ा इंजमाम उल हक का 33 साल पुराना रिकॉर्ड, सबसे तेज दोहरा शतक ठोक रच दिया इतिहास

Shan Masood Double Century: पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान शान मसूद ने फर्स्ट क्लास में सिर्फ 177 गेंदों पर दोहरा शतक ठोककर इतिहास रच दिया है. मसूद अब फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले पाकिस्तानी बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने दिग्गज बल्लेबाज इंजमाम उल हक का 33 साल पुराना रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.

Shan Masood
Shan Masood

Shan Masood Fastest Double Century: पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान शान मसूद ने इतिहास रच दिया है. मसूद ने प्रेसीडेंट्स कप में सिर्फ 177 गेंदों पर दोहरा शतक ठोक कर फर्स्ट क्लास क्रिकेट में किसी पाकिस्तानी बल्लेबाज के सबसे तेज दोहरे शतक का नया रिकॉर्ड बना दिया है. मसूद ने इस टूर्नामेंट के पहले दिन सुइ नॉर्दर्न गैस की ओर से खेलते हुए सहार एसोसिएट्स के खिलाफ यह कारनामा किया. इस मामले में उन्होंने दिग्गज बल्लेबाज इंजमाम उल हक का 33 साल पुराना रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.

शान मसूद ने तोड़ा इंजमाम उल हक का रिकॉर्ड

पाकिस्तानी टेस्ट कप्तान शान मसूद इस वक्त प्रेसीडेंट्स कप में सुइ नॉर्दर्न गैस के लिए खेले रहे हैं. मसूद ने रविवार को सहार एसोसिएट्स के खिलाफ मैच में सिर्फ 177 गेंदों पर डबल सेंचुरी जड़ दिया. वह पहले दिन का खेल समाप्त होने तक मसूद 185 गेंदों पर 18 चौकों और दो छक्कों की मदद से 212 रन बनाकर नाबाद रहे. इसी के साथ वह अब फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले पाकिस्तानी बल्लेबाज बन गए हैं.

---Advertisement---

उन्होंने पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इंजमाम उल हक का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है, जिन्होंने 1992 में यानी 33 साल पहले इंग्लैंड के दौरे के एक मैच में 188 गेंदों में दोहरा शतक बनाया था. हालांकि, टेस्ट क्रिकेट में अभी भी पाकिस्तान के लिए सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज इंजमाम उल हक ही हैं.

फर्स्ट क्लास में सबसे तेज दोहरा शतक जड़ने वाले पाकिस्तानी बल्लेबाज

रैंकखिलाड़ीगेंदेंमैचवर्ष
1शान मसूद177SNGPL बनाम सहर एसोसिएट्स2025
2इंजमाम-उल-हक188पाकिस्तान बनाम ऑक्सब्रिज1992
3मोहम्मद इखलाक199WAPDA बनाम गनी ग्लास2023
4शरजील खान210यूनाइटेड बैंक लिमिटेड बनाम SNGPL2017
5जुलकरनैन हैदर225ZTBL बनाम लाहौर शालीमार2012

सहवाग के नाम है पाकिस्तान में सबसे तेज डबल सेंचुरी का रिकॉर्ड

हालांकि, पाकिस्तान की धरती पर किसी मेहमान खिलाड़ी द्वारा सबसे तेज दोहरा शतक बनाने का रिकॉर्ड अब भी भारत के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के नाम दर्ज है. सहवाग ने 2006 में लाहौर टेस्ट में 182 गेंदों में दोहरा शतक पूरा किया था. वहीं, ओवरऑल फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड पाकिस्तान के शफीकुल्लाह शिनवारी के नाम है, जिन्होंने 89 गेंदों पर दोहरा शतक जमाया था.

शान मसूद का शानदार करियर

शान मसूद अब तक पाकिस्तान के लिए 44 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, जिनमें उन्होंने 2550 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 6 शतक और 13 अर्धशतक लगाए हैं. हालांकि, टेस्ट क्रिकेट में वह अब तक दोहरा शतक नहीं लगा पाए हैं और उनका सर्वाधिक स्कोर 156 रन रहा है. इसके अलावा, मसूद ने पाकिस्तान के लिए 9 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने कुल 163 रन बनाए. वहीं 19 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में उन्होंने 395 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें- VHT 2025-26: शार्दुल ठाकुर ने गेंद से बरपाया कहर, सिर्फ 24 ओवर में रन चेज कर मुंबई ने लगाई जीत की हैट्रिक


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.