Pakistan Tri-Nation ODI Series 2025: चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है. आईसीसी के इस मेगा इवेंट से पहले पाकिस्तान में ट्राई-नेशन वनडे सीरीज का आयोजन होने जा रहा है. इसकी शुरुआत 8 फरवरी से होगी. इस सीरीज में पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका की टीमें हिस्सा लेंगी और 8 से 14 फरवरी के बीच कुल 4 मैच खेले जाएंगे.
ट्राई-नेशन सीरीज में हिस्सा लेने के लिए साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीमें पाकिस्तान पहुंच गई हैं. सीरीज का पहला मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा. आइए जानते हैं तीनों टीमों के फुल स्क्वॉड, सीरीज का शेड्यूल और इस मैच को भारत में कैसे देखा जाएगा, इसके बारे में.
Captains with the VGO TEL Mobile presents @ABLpk Tri-Nation Series trophy! 🏆©️
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) February 7, 2025
The stage is set for the ODI battle 🤩#3Nations1Trophy pic.twitter.com/KfwIixKwce
ट्राई-नेशन सीरीज के लिए तीनों टीमों का फुल स्क्वॉड
पाकिस्तान- बाबर आजम, फखर जमान, सऊद शकील, तैयब ताहिर, फहीम अशरफ, कामरान गुलाम, खुशदिल शाह, सलमान अली आगा, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), उस्मान ख़ान (विकेटकीपर), अबरार अहमद, हारिस रऊफ, मुहम्मद हसनैन, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी.
साउथ अफ्रीका- टेम्बा बावुमा (कप्तान), ईथन बॉश, मैथ्यू ब्रीट्जके, गेराल्ड कोएत्जी, जूनियर डाला, वियान मुल्डर, मिहलाली मपोंगवाना, सेनुरान मुथुसामी, गिदोन पीटर्स, मीका-ईल प्रिंस, जेसन स्मिथ, काइल वेरिन.
न्यूजीलैंड- मिचेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्गुसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, विल ओ’रूर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, बेन सियर्स, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग, जैकब डफी.
New Zealand team arrives in Lahore ahead of the ODI tri-nation series and ICC Champions Trophy 🛬#3Nations1Trophy pic.twitter.com/l4iLPyfrji
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) February 4, 2025
ये भी पढ़ें:- चैंपियंस ट्रॉफी का ऑफिशियल एंथम रिलीज… आतिफ असलम ने बांधा समां… जीतो बाज़ी खेल के!
ट्राई नेशन सीरीज का पूरा शेड्यूल
8 फरवरी, 2025: पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड (लाहौर) 2:30 PM
10 फरवरी, 2025: न्यूजीलैंड बनाम साउथ अफ्रीका (लाहौर) 10:00 AM
12 फरवरी, 2025: पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका (कराची) 2:30 PM
14 फरवरी, 2025: फाइनल (कराची) 2:30 PM
भारत में कैसे देखें ट्राई-नेशन सीरीज के मैच
क्रिकेट फैंस पाकिस्तान में होने वाली ट्राई-नेशन सीरीज के सभी मैच भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. वहीं, SonyLIV एप पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग भी देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- AUS vs SL: 36वां शतक ठोक स्टीव स्मिथ का बड़ा धमाका, एक झटके में बना डाले ये 7 खास रिकॉर्ड