PAK vs BAN: चैंपियंस ट्रॉफी में मैच नंबर 9 पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। हालांकि ये मैच केवल औपचारिकता के तौर पर खेला जाएगा, क्योंकि दोनों टीमें ही चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल से बाहर हो गई हैं। हालांकि पाकिस्तान आगामी मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव कर सकती है। इसके अलावा इस मैच से जुड़ी अहम जानकारियां आप नीचे पढ़ सकते हैं।
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन में हो सकता है बदलाव
माना जा रहा है कि बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मैच से बाबर आजम बाहर हो सकते हैं, जबकि उनकी जगह कामरान गुलाम को मौका मिल सकता है। बाबर लगातार खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। इस मैच में बाबर के खेलने का चांस कम है। मैनेजमेंट कामरान गुलाम को आखिरी मैच में मौका देना चाहेगी, जो अब तक चैंपियंस ट्रॉफी में केवल बेंच पर बैठे नजर आए हैं।
पिच रिपोर्ट पर एक नजर
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच होने वाला मुकाबला रावलपिंडी में खेला जाएगा। इस मैदान पर खेले गए ज्यादातर वनडे मैच में बल्लेबाजों ने दिल खोल कर रन बनाए हैं। पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल होती है। इस मैदान पर पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला खेला गया था। इस मैच में टोटल 470 रन बने थे। हाालांकि इस पिच पर तेज गेंदबाजों को भी मदद मिलती है।
कैसा रहेगा मौसम?
एक्यू वेदर की रिपोर्ट के अनुसार रावलपिंडी में बादल छाए रहने की उम्मीद है। तापमान 19 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। दोपहर के समय बारिश हो सकती है, जिससे मैच का मजा किरकिरा हो सकता है। पूर्व से हवा 15 किलोमीटर से 43 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलने की आशंका जताई गई है।
पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन
मोहम्मद रिजवान (कप्तान), इमाम उल हक, सऊद शकील, कामरान गुलाम, तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, सलमान अली आगा, हारिस रऊफ, शाहिन अफरीदी, अबरार अहमद और नसीम शाह।
पाकिस्तान का स्क्वॉड
मोहम्मद रिजवान (कप्तान), इमाम उल हक, सऊद शकील, कामरान गुलाम, तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, सलमान अली आगा, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, अबरार अहमद, नसीम शाह, बाबर आजम, शाहीन अफरीदी, फहीम अशरफ और उस्मान खान।
बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग इलेवन
तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, जेकर अली, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, नाहिद राणा, मुस्तफिजुर रहमान।
बांग्लादेश का स्क्वाड
जीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, जेकर अली, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, नाहिद राणा, मुस्तफिजुर रहमान, डेरिल मिशेल, नाथन स्मिथ, मार्क चैपमैन, जैकब डफी।