पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस समय न्यूजीलैंड दौरे पर गई हुई है, जहां दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज के बाद वनडे सीरीज खेली जा रही है. इस बीच पाकिस्तान टीम को बड़ा झटका लगा है. बांग्लादेश ने पाकिस्तान दौरे के दौरान वनडे सीरीज हटा दी है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आगामी एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप 2026 को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने इसकी जानकारी दी है.
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आगामी पाकिस्तान दौरे से वनडे मैचों को हटाने का फैसला किया है. अब दोनों टीमों के बीच सिर्फ टी20 सीरीज खेली जाएगी क्योंकि दोनों ही टीमें अगले दो टी20 इवेंट की तैयारी कर रही हैं. दरअसल, एशिया कप 2025 की मेजबानी इस बार भारत करेगा. वहीं, आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाना है. ये दोनों ही टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेले जाएंगे.
आगामी टूर्नामेंट्स को ध्यान में रखते हुए लिया गया फैसला
बांग्लादेश को फ्यूचर टूर प्रोग्राम (FTP) के तहत मई में पाकिस्तान का दौरा करना था, जहां उसे तीन वनडे और तीन टी20 मुकाबले खेलने थे. हालांकि, दोनों क्रिकेट बोर्ड ने मिलकर आगामी वैश्विक टूर्नामेंटों की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए वनडे मैचों को हटाने और पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय (T20I) सीरीज खेलने का निर्णय लिया है.
इसके अलावा, पाकिस्तान जुलाई में बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20I सीरीज भी खेलेगा. यह फैसला हाल ही में समाप्त हुई चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान लिया गया था, जब दोनों बोर्ड के अध्यक्षों ने मुलाकात की और अपने भविष्य के कार्यक्रमों पर चर्चा करते हुए इस अतिरिक्त टी20 सीरीज को जोड़ने का निर्णय लिया. खास बात यह है कि यह सीरीज फ्यूचर टूर प्रोग्राम (FTP) का हिस्सा नहीं थी.
बांग्लादेश करेगा पाकिस्तान का दौरा
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के एक अधिकारी ने क्रिकबज से बातचीत में बताया कि बांग्लादेश टीम ने पाकिस्तान दौरे पर वनडे के बजाय टी20 सीरीज खेलने का फैसला किया है. इसके पीछे मुख्य कारण आगामी टी20 वर्ल्ड कप और एशिया कप की तैयारियों को मजबूत करना है. अधिकारी ने आगे कहा कि जब पाकिस्तान की टीम बांग्लादेश के दौरे पर आएगी, तब उसे तीन टी20 मुकाबले खेलने होंगे. ये मैच 20, 22 और 24 जुलाई को ढाका में खेले जाएंगे, जो पाकिस्तान के वेस्टइंडीज दौरे से ठीक पहले आयोजित किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें:- IPL 2025 GT vs MI: साई सुदर्शन से लफड़े के बाद, हार्दिक पांड्या का ये वीडियो आपका दिल जीत लेगा