---Advertisement---

PAK vs NZ Series: T20 और ODI में होगी कड़ी टक्कर, जानें शेड्यूल और लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद अब न्यूजीलैंड अपनी सरजमीं पर पाकिस्तान की मेजबानी करने जा रहा है. इस दौरे में पाकिस्तान टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 टी20I और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी.

Edited By : Sanjeet Kumar | Updated: Mar 12, 2025 15:23 IST
Share :
Pakistan vs New Zealand

Pakistan vs New Zealand Series Live Streaming: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद अब पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड का दौरा करेगी. पाकिस्तान का न्यूजीलैंड दौरा 16 मार्च से शुरू होगा और 5 अप्रैल को तीसरे और अंतिम वनडे के साथ समाप्त होगा. इस दौरे में 5 टी20I और 3 वनडे मैच खेले जाएंगे. अगले साल होने वाले T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिहाज से ये सीरीज दोनों टीमों के लिए बड़े टूर्नामेंट की तैयारी का शानदार मौका होगा.

पाकिस्तान ने इस दौरे के लिए टी20 और वनडे दोनों टीमों का ऐलान कर दिया है. मोहम्मद रिजवान को वनडे टीम का कप्तान बरकरार रखा गया है, जबकि सलमान अली आगा को टी20 टीम की कमान सौंपी गई है. वहीं, न्यूजीलैंड ने अभी तक अपने वनडे और टी20 स्क्वाड की घोषणा नहीं की है. आइए जानते हैं आप पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड सीरीज के मुकाबलों को लाइव कहां देख पाएंगे.

---Advertisement---

PAK vs NZ Series भारत में कहां देखें लाइव?

भारत में न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान सीरीज के सभी मुकाबलों का लाइव टेलीकास्ट सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. फैंस इस रोमांचक सीरीज का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स के विभिन्न चैनल्स पर देख सकेंगे. इसके अलावा, मोबाइल और लैपटॉप यूजर्स Sony LIV ऐप सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. हालांकि, इसके लिए सोनी लिव का सब्सक्रिप्शन अनिवार्य होगा.

ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी में 218 रन बनाने के बाद भी विराट कोहली को ICC ने दिया झटका, रैंकिंग में हुआ नुकसान

---Advertisement---

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.