---Advertisement---

 
क्रिकेट

PAK vs SA 1st Test: 38 साल के खिलाड़ी का डेब्यू लगभग तय, लाहौर टेस्ट के लिए पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग 11 देखिए

PAK vs SA 1st Test Probable playing 11: पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला गद्दाफी स्टेडियम में होने वाला है. यह मुकाबला पाकिस्तान के लिए न सिर्फ टेस्ट सीरीज की शुरुआत है, बल्कि घरेलू दर्शकों के सामने आत्मविश्वास दोबारा हासिल करने का मौका भी है. आइए जानते हैं इस मैच के लिए पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग 11.

Pakistan vs South Africa Test Series 2025
Pakistan vs South Africa Test Series 2025

PAK vs SA 1st Test Probable playing 11: इस वक्त जहां भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ घर में 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही हैं. इस बीच पाकिस्तान टीम भी अपने घर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ आज यानी 12 अक्टूबर से टेस्ट सीरीज का आगाज करने जा रही है. दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला आज से लाहौर के प्रतिष्ठित गद्दाफी स्टेडियम में शुरू होने जा रहा है. इस मैच के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग 11 तय हो चुकी है, जिसमें 38 साल के अनुभवी स्पिनर आसिफ अफरीदी का डेब्यू होना लगभग तय है.

38 साल के आसिफ अफरीदी को इस मुकाबले से पहले प्लेइंग 11 में नहीं माना जा रहा था, लेकिन साजिद खान बीमार पड़ गए हैं. वायरल बुखार के कारण वो प्लेइंग 11 से बाहर हो सकते हैं. इसी वजह से बतौर स्पिनर आसिफ अफरीदी का डेब्यू होना तय है. ये वही स्पिनर है, जिन्हें पहली बार पाकिस्तान टीम में शामिल किया गया है.

---Advertisement---

नए चक्र में दमदार शुरुआत की कोशिश

साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली यह टेस्ट सीरीज पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका दोनों के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 के नए चक्र की शुरुआत है. पिछली बार पाकिस्तान का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था, लेकिन कप्तान शान मसूद इस बार घरेलू परिस्थितियों में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं.

टीम के दो सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान इस मैच में एक बार फिर सबकी नजरों में रहेंगे. टॉप ऑर्डर में अब्दुल्लाह शफीक और इमाम-उल-हक ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं. मिडिल ऑर्डर में शान मसूद के साथ बाबर, सऊद शकील और रिजवान बल्लेबाजी को मजबूती देंगे. वहीं गेंदबाजी विभाग में टीम ने अनुभव और युवा जोश का मिश्रण दिख सकता है. माना जा रहा है कि तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी और हसन अली पेस अटैक का नेतृत्व करेंगे, जबकि स्पिन विभाग का जिम्मा आसिफ अफरीदी और नौमान अली संभालेंगे.

पहले टेस्ट के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग XI

इमाम-उल-हक, अब्दुल्लाह शफीक, शान मसूद (कप्तान), बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान अली आगा, शाहीन शाह अफरीदी, हसन अली, नौमान अली,

पाकिस्तान की 16 सदस्यीय टीम

शान मसूद (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, आसिफ अफरीदी, बाबर आजम, हसन अली, इमाम-उल-हक, कामरान गुलाम, खुर्रम शहजाद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), नोमान अली, रोहेल नजीर (विकेटकीपर), साजिद खान, सलमान अली आगा, सऊद शकील और शाहीन शाह अफरीद

पाकिस्तान दौरे पर साउथ अफ्रीका टीम का पूरा शेड्यूल

  • 12-16 अक्टूबर- पहला टेस्ट, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर में
  • 20-24 अक्टूबर-दूसरा टेस्ट, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी में
  • 28 अक्टूबर-पहला टी20 मैच, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी में
  • 31 अक्टूबर-दूसरा टी20 मैच, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर में
  • 1 नवंबर- तीसरा टी20 मैच, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर में
  • 4 नवंबर-पहला वनडे, इकबाल स्टेडियम, फैसलाबाद में
  • 6 नवंबर-दूसरा वनडे इक़बाल स्टेडियम, फ़ैसलाबाद
  • 8 नवंबर-इक़बाल स्टेडियम, फ़ैसलाबाद में तीसरा वनडे

ये भी पढ़ें: IND vs WI: शुभमन गिल के रिकॉर्ड शतक के बाद जडेजा ने गेंद से बरपाया कहर, दूसरे दिन भी टीम इंडिया का रहा जलवा

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.