पाकिस्तान और वेस्टइंडीज (Pakistan vs West Indies) के बीच मुल्तान क्रिकेट ग्राउंड (Multan Cricket Ground) में दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 25 जनवरी से खेला जा रहा है. पहले दिन कुल 20 विकेट गिरे. वेस्टइंडीज ने पहली पारी मे 163 रन बनाए. इसके जवाब में पाकिस्तान की पहली पारी 154 रन पर ढेर हो गई. दूसरे दिन कैरेबियाई टीम ने दूसरी पारी में 244 रन बनाए और पाकिस्तान के सामने 254 रनों का टारगेट सेट किया.
इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट खोकर 76 रन बनाए. इस बीच रविवार को सोशल मीडिया पर एक ऐसी तस्वीर वायरल हुई, जिसे देखकर आप भी चौंक जाएंगे और कहेंगे कि क्रिकेट का खुमार हो तो ऐसा.
A newly married couple is watching the Test match in Multan stadium. pic.twitter.com/qOX98xZDwq
— 𝙎𝙝𝙚𝙧𝙞 (@CallMeSheri1) January 26, 2025
सोशल मीडिया पर फोटो वायरल
पाकिस्तान ने क्रिकेट की दुनिया में कई दिग्गज खिलाड़ी दिए हैं. वहां के लोगों के बीच क्रिकेट को लेकर गजब का उत्साह देखने को मिलता है. कुछ ऐसा ही नजारा पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज दूसरे टेस्ट मैच में देखने को मिला. जब शादी के बाद एक जोड़ा क्रिकेट मैच देखने स्टेडियम पहुंच गया. जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि जोड़ा कितना गंभीर होकर मैच देख रहा है.
दूसरे टेस्ट मैच का पूरा लेखाजोखा
पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन दोनों टीम ऑलआउट हो गई. दिन भर में कुल 20 विकेट गिरे. इसमें से 16 विकेट स्पिनर्स ने चटकाए. जिसमें पाकिस्तान ने 9 विकेट और वेस्टइंडीज ने 7 विकेट झटके. इस तरह से 1907 के बाद पहली बार एक दिन में स्पिनर्स ने इतने विकेट चटकाए. वेस्टइंडजी ने दूसरे दिन पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 254 रनों का टारगेट रखा. दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने 4 विकेट पर 76 रन बना लिए थे. पाकिस्तान को जीतने के लिए 178 रनों की जरूरत है.
ये भी पढ़ें:- U19 Womens T20 World Cup 2025: जीत का चौका, भारत ने बांग्लादेश को 8 विकेट से रौंदा, जानें अगला मैच कब?
ये भी पढ़ें:- BBL 2025 में इन 3 धुरंधरों ने बल्ले से लगाई आग, अब IPL में मचाएंगे तबाही?