---Advertisement---

 
क्रिकेट

पाकिस्तान ने दिखाई ‘दादागिरी’, सीरीज को लेकर वेस्टइंडीज को दे डाली धमकी, जानें पूरा मामला

Pakistan vs West Indies: पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के क्रिकेट बोर्ड अगस्त में होने वाले वनडे और टी20 सीरीज के शेड्यूल को लेकर आमने-सामने हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को धमकी दी है कि अगर वे वनडे मैचों की जगह टी20 मैच नहीं खेलते हैं तो वे अन्य विकल्पों पर विचार करेंगे.

Pakistan
Pakistan

Pakistan vs West Indies: पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच अगस्त में 3-3 मैचों की टी20 और वनडे सीरीज खेली जानी है, लेकिन इससे पहले दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड के बीच जंग छिड़ गई है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) इन सीरीजों के शेड्यूल को लेकर आमने-सामने हैं. पाकिस्तान की टीम को 1 से 12 अगस्त तक अमेरिका और कैरेबियाई द्वीपों का दौरा करना है.

इस दौरान पहले तीन मैचों की टी20 सीरीज और फिर 3 मैचों वनडे सीरीज खेली जाएगी, लेकिन पाकिस्तान चाहता है कि वनडे मैचों की जगह सिर्फ टी20I मैच खेले जाएं. यानी पाकिस्तान चाहता है कि दोनों सीरीजों को मिलाकर सिर्फ एक टी20 सीरीज हो, जबकि वेस्टइंडीज पहले से तय शेड्यूल पर अड़ा है. जिसके बाद PCB ने वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड को धमकी भी दे डाली है.

---Advertisement---

पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को दी धमकी

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कथित तौर पर वेस्टइंडीज को धमकी दी है कि अगर दौरे के शेड्यूल में बदलाव नहीं किया गया तो वे अन्य विकल्पों पर विचार करेंगे. रिपोर्ट में बताया गया है कि पाकिस्तान केवल टी20 फॉर्मेट में खेलने पर जोर दे रहा है. बोर्ड चाहता है कि वनडे सीरीज को भी टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में बदल दिया जाए.

हालांकि, क्रिकेट वेस्टइंडीज ने कहा है कि बातचीत जारी है और तय शेड्यूल के अनुसार वनडे सीरीज खेली जाएगी. CWI के सीईओ क्रिस डेह्रिंग ने कहा, “शेड्यूल वैसा ही रहेगा और हम इस मामले पर PCB के साथ बातचीत जारी रखेंगे.”

---Advertisement---

टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी करना चाहता है पाकिस्तान

दरअसल, पाकिस्तान आगामी टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए ज्यादा से ज्यादा टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलना चाहता है, जो भारत और श्रीलंका की मेजबानी में फरवरी 2026 में आयोजित की जाएगी. हालांकि, पाकिस्तान अपने सभी मैच श्रीलंका में एक तटस्थ स्थान पर खेलेगा. दूसरी ओर, वेस्टइंडीज वनडे खेलने के लिए उत्सुक है, क्योंकि हाल के दिनों में उन्होंने ज्यादा 50 ओवर के मैच नहीं खेले हैं. इसके अलावा, वे 2023 के वनडे विश्व कप में भी जगह बनाने में नाकाम रहे थे.

पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज टी20 और वनडे सीरीज का शेड्यूल

पहला टी20 मैच – 1 अगस्त (लॉडरहिल)
दूसरा टी20 मैच – 2 अगस्त (लॉडरहिल)
तीसरा टी20 मैच – 4 अगस्त (लॉडरहिल)
पहला वनडे – 8 अगस्त (तारूबा)
दूसरा वनडे – 10 अगस्त (तारूबा)
तीसरा वनडे – 12 अगस्त (तारूबा)

ये भी पढ़ें- शाकिब-शांतो जो नहीं कर पाये वो लिटन दास ने कर दिखाया, बांग्लादेश क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ ये कमाल

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.