आयरलैंड जैसी टीम ने भी उड़ा दी पाकिस्तान की धज्जियां, विदेश में एक बार फिर कटाई ‘नाक’
Ireland W vs Pakistan W: पाकिस्तान की टीम को एक बार फिर से विश्व क्रिकेट में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. आयरलैंड जैसी कमजोर टीम से पाक को टी20 मैच में हार मिली है. ये मैच डबलिन में खेला गया. जानें मैच का हाल

Ireland W vs Pakistan W: पाकिस्तान की महिला टीम इन दिनों आयरलैंड के दौरे पर 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलने के लिए पहुंची है. फातिमा सना की कप्तानी में पाक टीम की शुरुआत इस सीरीज में हार के साथ हुई है. पहले टी20 मैच में आयरलैंड की खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन किया और 11 रनों से मुकाबला अपने नाम किया. सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार को डबलिन के मैदान पर खेला गया. पाक कप्तान ने तो इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया लेकिन बाकी खिलाड़ियों ने हर किसी को निराश किया है.
INCREDIBLE – Ireland stun Pakistan in Dublin!#IREvPAK FULL SCORECARD: https://t.co/4JVhMslEbO pic.twitter.com/z3RJiY3fYD
---Advertisement---— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) August 6, 2025
आयरलैंड ने बनाई सीरीज में बढ़त
3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला जीतने के साथ ही आयरलैंड की टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी आयरलैंड की टीम पूरे ओवर नहीं खेल पाई. टीम 19.4 ओवर में ही 142 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. पाक टीम की तरफ से कप्तान फातिमा सना ने धारदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए.
इसके बाद लक्ष्य हासिल करने उतरी पाक टीम के बल्लेबाज शुरुआत से ही लड़खड़ाते हुए नजर आए. टीम के लिए नतालिया परवेज ने सबसे ज्यादा 23 गेंदों में 29 रनों की पारी खेली. पाकिस्तान ने इस मैच में पूरे ओवर खेल लिए लेकिन लक्ष्य से 12 रन दूर रह गई.
आयरलैंड ने सीरीज में बनाई बढ़त
पहले ही मुकाबले में जीत हासिल करने के साथ ही आयरलैंड ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. टीम को सीरीज में जीतने के लिए बचे हुए 2 मैचों में से केवल 1 में जीत दर्ज करनी है. पाकिस्तान की मेन्स टीम के साथ-साथ वुमेन्स टीम का भी खराब दौर जारी है. अगर टीम को सीरीज में वापसी करनी है तो अगले मैच में दमदार वापसी करनी होगी. महिला पाक टीम का आयरलैंड के खिलाफ टी20 रिकॉर्ड अच्छा रहा है. अब तक खेले 15 मैचों में 10 बार पाकिस्तान ने जीत हासिल की है तो वहीं 5 में आयरलैंड को सफलता हाथ लगी है.