Hong Kong Sixes: 14 साल बाद पाकिस्तान बना चैंपियन, 11 गेदों पर अर्धशतक ठोक अफरीदी बने जीत के हीरो
Hong Kong Sixes: पाकिस्तान ने फाइनल में कुवैत को 43 रनों से हराकर हांगकांग सिक्सेस 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया है. पाकिस्तान ने 14 सालों बाद के हांगकांग सिक्सेस का खिताब जीता है.
Pakistan Won Hong Kong Sixes 2025: पाकिस्तान ने हांगकांग सिक्सेस 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया है. पाकिस्तानी टीम ने फाइनल में कुवैत को 43 रनों से हराकर 14 साल बाद हांगकांग सिक्सेस की चैंपियन बन गई. 9 नवंबर को मोंगकोंग में खेले गए इस खिताबी मुकाबले में पाकिस्तानी टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 6 ओवर में 3 विकेट पर 135 रन बनाए थे. इसके जवाब में कुवैत की टीम 92 रन पर ही सिमट गई. पाकिस्तान की इस जीत के हीरो कप्तान अब्बास अफरीदी रहे, जिन्होंने सिर्फ 11 गेंदों पर 52 रनों की धुआंधार पारी खेली.
पाकिस्तान ने फाइनल में बना डाले 135 रन
इस मुकाबले में कुवैत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, जो उनके लिए गलत साबित हुआ. पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तानी टीम ने 6 ओवर में 3 विकेट खोकर 135 रन बना डाले. पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने इस पारी में कुल 15 छक्के और 8 चौके जड़े. अब्दुल समद और ख्वाजा नफे ने पाकिस्तान को दमदार शुरुआत दिलाई. समद ने 13 गेंदों पर 42 रन बनाए, जबकि नफे ने महज 6 गेंदों पर 22 रन ठोक दिए.
वहीं, कप्तान अब्बास अफरीदी ने जमकर गदर काटा और कुवैत के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी. अफरीदी सिर्फ 11 गेंदों पर फिफ्टी लगाई और 52 रन बना डाले. पिछले मैच में एक ओवर में 6 छक्के लगाने वाले अब्बास फाइनल में अपनी पारी के दौरान 7 छक्के और दो चौके लगाए. पाकिस्तान ने अंतिम ओवर में 28 रन बटोरे.
🚨Winning celebration of Pakistan🚨
— ICC Asia Cricket (@ICCAsiaCricket) November 9, 2025
Pakistan are the champions of the Hong Kong Sixes 2025, and now they can officially take the trophy home! 🏆🔥 pic.twitter.com/xT6RFsCEyG
सिर्फ 92 रन सिमटी कुवैत की टीम
136 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कुवैत की टीम ने अच्छी शुरुआत की थी और सिर्फ 9 गेंदों पर 33 रन बना लिए थे. लेकिन पहला विकेट गिरने के साथ टीम लड़खड़ा गई और नियमित अंतराल पर विकेट गिरते चले गए. कुवैत की टीम 92 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. टीम के लिए मीत भावसार ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाए तो अदनान इदरीस ने 30 रन बनाए. वहीं, कप्तान यासीन पटेल सिर्फ 14 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं, पाकिस्तान की ओर से माज सदाकत ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए. जबकि कप्तान अब्बास, समद और शहजाद ने 1-1 विकेट लिए.
टूर्नामेंट में भारत का सबसे बुरा हाल
वहीं, हांगकांग सिक्सेस 2025 में भारतीय टीम का हाल सबसे खराब रहा और टीम पूरे टूर्नामेंट में सिर्फ एक मैच जीत सकी. दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने पूल सी के मैच में पाकिस्तान को DLS मेथड से 2 रनों से हराया था. इसके बाद, भारतीय टीम को कुवैत, नेपाल और श्रीलंका के हाथों हार झेलनी पड़ी. बता दें कि, ये कुल छठी बार है जब पाकिस्तान ने हांगकांग सिक्सेस का खिताब जीता है.