---Advertisement---

 
क्रिकेट

Virat Kohli से बाबर आजम की तुलना करने वालों पर भड़के पाकिस्तानी क्रिकेटर, कह दी ये बड़ी बात

Ahmed Shehzad On Virat Kohli: पाकिस्तानी क्रिकेटर अहमद शहजाद ने बाबार आजम की तुलना विराट कोहली से करने वाले पर अपनी भड़ास निकाली है. उन्होंने कहा है कि कोहली की तुलना किसी से भी नहीं की जा सकती है. पढ़ें पूरी खबर..

Virat Kohli

Ahmed Shehzad On Virat Kohli: अक्सर आपने क्रिकेट एक्सपर्ट्स को बाबर आजम की तुलना विराट कोहली से करते हुए देखा या सुना होगा. कई लोगों का मानना है कि बाबर और कोहली के भीतर एक जैसा टैलेंट है. लेकिन इन्ही सबमें कुछ ऐसे भी लोग हैं, जो बाबर को कोहली से ऊपर कहने लगते हैं. वहीं ज्यादातर पूर्व क्रिकेटरों का मानना है कि कोहली बाबर से काफी आगे हैं. क्योंकि उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में लंबे समय तक अपना सफर तय किया है. पाकिस्तानी क्रिकेट अहमद शहजाद का भी कोहली को लेकर कुछ ऐसा ही मानना है.

विराट कोहली की तुलना बाबर आजम से करने वालों को आड़े हाथों लेते हुए अहमद शहजाद ने कहा, कोहली की तुलना दुनिया में किसी भी खिलाड़ी से नहीं की जा सकती. वह इस पीढ़ी के दिग्गज खिलाड़ी है. वो आदर्श हैं.

---Advertisement---

नहीं हो सकती कोहली की तुलना- अहमद शहजाद

अहमद शहजाद ने विराट कोहली को लेकर कहा, ‘विराट कोहली इस पीढ़ी के रोल मॉडल हैं. एक बल्लेबाज, एक क्रिकेटर और एक एथलीट के रूप में, कोहली अकेले खड़े हैं. किसी की भी तुलना विराट कोहली से नहीं की जानी चाहिए, वह सबसे ऊपर हैं. वह इस युग के लीजेंड हैं.’ उन्होंने बाबर आजम को लेकर आगे कहा कि, किसी भी खिलाड़ी की तुलना किसी अन्य खिलाड़ी से होने पर उस खिलाड़ी के ऊपर दबाव बनता है. कुछ ऐसा ही इस समय बाबर आजम के फॉर्म से पता चल रहा है.

---Advertisement---

अहमद शहजाद का इंटरनेशनल करियर

अहमद शहजाद के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2009 में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था. उन्होंने पाकिस्तान के लिए आखिरी बार साल 2019 में क्रिकेट मैच खेला था. इसके बाद से वो पाक टीम से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने पाकिस्तान के लिए अब तक 13 टेस्ट में 982 रन, 81 वनडे में 2605 रन और 59 टी20 इंटरनेशनल में 1471 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें:- टूटने के बच गया टीम इंडिया का ये रिकॉर्ड, ब्रेविस के ‘तूफान’ में उड़ा ऑस्ट्रेलिया, अधूरी रह गई ख्वाइश

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.