रेप केस में सस्पेंड हुए पाकिस्तानी खिलाड़ी पर अब आया कोर्ट का फैसला, यहां जानें पूरा मामला
Haider Ali Rape Allegations: पाक खिलाड़ी हैदर अली पर चल रहे रेप केस के मामले में उनको राहत मिल गई है. कोर्ट ने उनके खिलाफ सबूत न होने के चलते ये फैसला सुनाया. क्या है पूरा मामला आइए आपको भी समझाते हैं.

Haider Ali Rape Allegations: पाकिस्तान के क्रिकेटर हैदर अली पर कुछ दिनों पहले यूके में रेप के आरोप लगे थे. इसके चलते मैनचेस्टर पुलिस ने उनको मैच खेलने के दौरान मैदान से ही गिरफ्तार कर लिया था. रेप केस के मामले में अब कोर्ट का फैसला आ चुका है और उनको राहत मिल गई है. सामने आ रही जानकारी के अनुसार उनके खिलाफ पुलिस कोई ठोस सबूत नहीं जुटा पाई जिसके चलते कोर्ट ने सभी आरोपों को खारिज कर दिया है. इसी के चलते अब ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस और क्राउन प्रॉसिक्यूशन सर्विस ने उनके खिलाफ चल रही जांच बंद कर दी है.
🚨 GOOD NEWS FOR HAIDER ALI. 🚨
– Manchester Police have dismissed the case against Haider Ali due to lack of evidence. (Geo News) pic.twitter.com/mIYjmplawJ---Advertisement---— Sheri. (@CallMeSheri1_) September 3, 2025
ब्रिटिश महिला ने लगाया था रेप का आरोप
हैदर अली के ऊपर पाकिस्तानी मूल की ब्रिटिश महिला ने होटल में रेप करने का आरोप लगाया था. इसके बाद जब वो लंदन में पाकिस्तान शाहीन की तरफ से मैच खेल रहे थे तो ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. सामने आ रही जानकारी के अनुसार हैदर अली इस पूरे मामले में अपनी बात पर डटे रहे. उन्होंने इस बात को माना कि वो महिला को जानते थे लेकिन बाकि सभी आरोपों से साफ इनकार किया. अंत में उनकी बात सही साबित भी हुई और वो निर्दोष पाए गए.
पाक क्रिकेट बोर्ड ने की थी सख्त कार्रवाई
हैदर अली के खिलाफ जब ये मामला सामने आया था तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बिना किसी हिचकिचाहट के सख्त कार्रवाई का कदम उठाया था. पीसीबी की तरफ से उन्हें जांच पूरी होने तक के लिए निलंबित कर दिया था. अब जब वो निर्दोष साबित हो गए हैं तो ऐसे में बोर्ड उनके ऊपर से बैन जल्द ही हटा सकता है.
कैसा रहा है क्रिकेट करियर?
हैदर अली ने साल 2023 में पाकिस्तान के लिए टी20 मैच खेला था. इसके बाद से ही वो टीम से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने पाक के लिए अब तक 2 वनडे और 35 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. उन्होंने इस दौरान टी20 में 17 की औसत से महज 505 रन बनाए हैं, जिसमें वो 3 बार अर्धशतक भी जड़ चुके हैं. 2 वनडे मैचों में उन्होंने 42 रन बनाए हैं.