स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की कब होगी शादी? म्यूजिक कंपोजर की मां ने चुप्पी तोड़ दिया बड़ा बयान
Smriti Mandhana and Palash Muchhal: स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी पोस्टपोन होने के बाद से लगातार अफवाहों का बाजार गर्म नजर आ रहा है. पलाश के ऊपर लगातार चीटिंग के आरोप लग रहे हैं. इसी बीच म्यूजिक कम्पोजर की मां ने इस पूरे मामले को लेकर चुप्पी तोड़ते हुए बड़ा बयान दिया है.
Smriti Mandhana and Palash Muchhal: महिला क्रिकेट टीम इंडिया की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना और म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल की शादी इन दिनों हर तरफ चर्चाओं का कारण बनी हुई है. शादी वाले दिन पिता की तबीयत खराब होने के चलते शादी को पोस्टपोन करना पड़ा और अभी तक इस मामले में कुछ भी साफ नहीं हो पाया है. सोशल मीडिया पर तमाम तरह की अफवाहें सामने आ रही हैं. अब इस पूरे मामले में पलाश मुच्छल की मां ने चुप्पी तोड़ते हुए बड़ा बयान दिया है.
Palash Muchhal’s mother said (on why the marriage was postponed):
“Palash is extremely attached to uncle (Smriti’s father)… in fact, the two of them are closer than Palash and Smriti. When uncle fell ill, Palash was the one who decided, even before Smriti, that he would not go… pic.twitter.com/gyX7vi8xkB---Advertisement---— Vipin Tiwari (@Vipintiwari952) November 25, 2025
पलाश की मां ने क्या कहा?
पलाश मुच्छल पर लगातार लग रहे चीटिंग के आरोपों के बीच उनकी मां ने शादी को लेकर बड़ा बयान दिया है. हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए उन्होंने कहा, “दोनों की शादी जल्द ही होगी. मेरे बेटे का स्मृति के परिवार के साथ बेह खास रिश्ता है. वो स्मृति के पिता के बेहद ही करीब है. इसी के चलते जब वो बीमार पड़े तो स्मृति से पहले पलाश ने शादी को टालने का फैसला किया. हल्दी सेरेमनी के बाद हमने उसे बाहर नहीं जाने दिया. वो लगातार रो रहा था और इसके चलते उसकी तबीयत बिगड़ गई थी. दोनों ही फिलहाल बहुत तकलीफ में हैं. पलाश का सपना था कि वो अपनी दुल्हन को घर लाएगा. घर पर उनके स्वागत के लिए खास इंतजाम किए गए थे..सब जल्दी ही ठीक होगा और शादी भी जल्द ही होगी.”
मंधाना परिवार ने साधी चुप्पी
शादी के पोस्टपोन होने की खबर स्मृति मंधाना के मैनेजर ने मीडिया को बताई थी. इसके बाद से ही मंधाना फैमिली की तरफ से अभी तक इस पूरे मामले को लेकर कोई भी बात नहीं कही गई है. स्मृति के किसी भी दोस्त या परिवार वालों की तरफ से कुछ भी नहीं कहा गया है. दूसरी तरफ पलाश की फैमिली से उनकी मां और बहन दोनों ही इस मामले में अपनी बात कह चुके हैं.