---Advertisement---

 
क्रिकेट

दो बार वर्ल्ड कप खेल चुके क्रिकेटर पर लगा ‘डकैती’ का आरोप, पुलिस ने लिया हिरासत में, फैंस हुए हैरान

Kipling Doriga: पापुआ न्यू गिनी के क्रिकेटर किपलिंग डोरिगा पर डकैती का आरोप लगा है. वह PNG टीम के लिए 97 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. इसके अलावा, वह 2021 और 2024 में टी20 वर्ल्ड कप भी खेल चुके हैं.

Kipling Doriga
Kipling Doriga

Kipling Doriga: क्रिकेट की दुनिया में कभी-कभी कुछ ऐसी खबरें आती हैं, जिन्हें सुनकर यकीन करना मुश्किल हो जाता है. ऐसे ही एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां एक क्रिकेट खिलाड़ी पर डकैती का आरोप लगने का है. हम बात कर रहे हैं पापुआ न्यू गिनी (PNG) के विकेटकीपर बल्लेबाज किपलिंग डोरिगा की, जिन पर डकैती का आरोप लगा है. हैरानी की बात यह है कि डोरिगा अब तक 97 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं और दो बार ICC टी20 वर्ल्ड कप में भी हिस्सा लिया है.

जर्सी में लगा डकैती का आरोप

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, 29 साल के किपलिंग डोरिगा पर जर्सी की राजधानी सेंट हेलियर्स में डकैती का आरोप लगा है. उस वक्त पापुआ न्यू गिनी (PNG) की टीम क्रिकेट वर्ल्ड कप चैलेंज लीग के लिए जर्सी में थी और डोरिगा भी उस स्क्वाड का हिस्सा थे. रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना 25 अगस्त की सुबह हुई थी.

---Advertisement---

इसके बाद डोरिगा कोर्ट में पेश हुए और कथित तौर पर उन्होंने आरोपों को स्वीकार भी कर लिया. मामले की गंभीरता को देखते हुए इसे रॉयल कोर्ट भेज दिया गया है. अब उन्हें 28 नवंबर को फिर कोर्ट में पेश होना होगा. बताया जा रहा है कि डोरिगा की जमानत भी खारिज कर दी गई है और उन्हें हिरासत में रखा गया है.

डोरिगा का क्रिकेट करियर

किपलिंग डोरिगा एक विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं. उन्होंने PNG के लिए अब तक 39 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 20.27 की औसत से 730 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक भी जड़े हैं. वहीं, टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 43 मैचों में 12.37 की औसत से 359 रन बनाए हैं. उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 46 है.

उन्होंने 2021 और 2024 में PNG के लिए टी20 वर्ल्ड कप भी खेला है, लेकिन टीम और उनका प्रदर्शन खास नहीं रहा. बता दें कि, डोरिगा ने साल 2017 में स्कॉटलैंड के खिलाफ डेब्यू किया था. जबकि उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच अप्रैल 2025 में खेला. वहीं, टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 14 अगस्त 2025 को आखिरी बार खेला.

ये भी पढ़ें- करोड़ों में बिकी डॉन ब्रैडमैन की कैप, 78 साल पहले इस अहम सीरीज में पहनकर दिलाई थी जीत

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.