IPL 2025: बिहार के लाल वैभव सूर्यवंशी ने 14 साल की उम्र में आईपीएल शतक जड़ सनसनी मचा दी है. उनकी इस पारी को जिसने भी देखा वो खुद को उनकी तारीफ करने से नहीं रोक पाया. इस सफलता के पीछे उनकी कड़ी मेहनत और माता पिता का साथ रहा है. गुजरात के खिलाफ आई इस पारी के बाद उनके माता पिता काफी भावुक नजर आए. एक वीडियो मैसेज में उन्होंने कहा कि, “वैभव की इस पारी के बाद हम, पूरा राज्य और देश खुश है. इस उपलब्धि के लिए हम राजस्थान रॉयल्स के पूरे मैनेजमेंट और खिलाड़ियों को दिल से धन्यवाद देते हैं. बीते कुछ महीनों वो राजस्थान के साथ ही है और उन्होंने उसको अच्छी प्रैक्टिस करवाई है. सभी ने मिलकर इस खेल को सुधारा और वैभव ने भी काफी मेहनत की है. इसी का परिणाम है कि वैभव इतना अच्छा खेला है.”
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…
ये भी पढ़िए- IPL 2025: क्या अगले मैच बाहर होंगे इंजर्ड Shubman Gill? सामने आया बड़ा अपडेट