---Advertisement---

 
क्रिकेट

Paris Diamond League 2025: पेरिस में तिरंगा लहराएंगे नीरज चोपड़ा? जानिए कितने बजे होगा मैच

Neeraj Chopra Match: नीरज चोपड़ा पेरिस डायमंड लीग 2025 में जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं. आज रात उनका मैच होगा. आइए जानते हैं डिटेल में…

Neeraj Chopra
Neeraj Chopra

Neeraj Chopra Match:भारतीय भाला फेंक स्टार नीरज चोपड़ा एक बार फिर एक्शन में दिखने वाले हैं. 20 जून यानी आज की रात उनके पास पेरिस डायमंड लीग 2025 में जर्मनी के जूलियन वेबर के खिलाफ नया रिकॉर्ड बनाने का सुनहरा मौका है. यह मुकाबला फ्रांस के स्टेड सेबेस्टियन चार्लेती में होगा. इस साल नीरज और वेबर के बीच दो बड़े मुकाबलों के बाद यह रीमैच फैंस के लिए बेहद रोमांचक साबित हो सकता है.

जर्मनी के जूलियन वेबर देंगे कड़ी टक्कर

पेरिस डायमंड लीग 2025 में नीरज को सबसे बड़ी चुनौती जर्मनी के जूलियन वेबर देंगे. ये स्टार पहले भी नीरज को हरा चुका है. बीती 16 मई को दोहा डायमंड लीग में जूलियन वेबर नीरज चोपड़ा को मात दी थी. दोहा में नीरज ने 90 मीटर से ऊपर का थ्रो फेंका था, जबकि जूलियन वेबर ने आखिरी थ्रो 91.06 मीटर का फेंककर पहले स्थान पर कब्जा किया था. नीरज 90.23 मीटर के थ्रो के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे. ये नीरज के करियर का बेस्ट थ्रो था. इससे पहले वो कभी भी इतनी दूर भाल नहीं फेंक पाए थे.

---Advertisement---

दोहा में मात देने के बाद 31 साल के वेबर ने 23 मई को पोलैंड में जानुज कुसोसिंकी मेमोरियल स्पर्धा में भी नीरज को हराया था. वेबर ने 86.12 मीटर जबकि चोपड़ा ने 84.14 मीटर का थ्रो फेंका था. अब पेरिस में चोपड़ा की नजरें वेबर से पिछली दोनों हार का बदला चुकता करने की होगी. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि इस बार कौन बाजी मारता है.

कुल 8 एथलीट ले रहे हैं हिस्सा

डायमंड लीग के दूसरे चरण में भाला फेंक स्पर्धा में चोपड़ा के साथ वेबर के अलावा दो बार के विश्व चैंपियन ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स सहित कुल आठ एथलीट शामिल हैं. इस लिस्ट में केशोर्न वालकॉट, जूलियस येगो, लुइज मौरिसियो दा सिल्वा और एंड्रियन मार्डारे का नाम शामिल है. ओलंपिक चैंपियन अर्शद नदीम इस इवेंट में नहीं होंगे. स्थानीय प्रतिनिधि के रूप में रेमी रूजेटेट होंगे.

कब और कहां देखें लाइव?

नीरज चोपड़ा का भाला फेंक इवेंट भारतीय समयानुसार रात 1:12 बजे होगा. जिसका लाइव प्रसारण वायकॉम18 नेटवर्क और जियोहॉटस्टार ऐप पर होगा.

नीरज के लिए चुनौतीपूर्ण मुकाबला

पेरिस डायमंड लीग नीरज चोपड़ा के लिए इस साल का पहला बड़ा खिताब जीतने का मौका है. इसके बाद 5 जुलाई को बेंगलुरु में आयोजित होने वाले नीरज चोपड़ा क्लासिक में दुनिया के टॉप भाला फेंकने वाले खिलाड़ी हिस्सा लेंगे.

8 साल बाद दिखेंगे नीरज चोपड़ा

नीरज चोपड़ा इस साल पेरिस डायमंड लीग में 2017 के बाद पहली बार हिस्सा लेंगे. पूरे 8 साल बाद वो इस टूर्नामेंट में दिखेंगे. भाला फेंक में अब तक का उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दोहा में 90.23 मीटर रहा है.

ये भी पढ़ें: ENG vs IND: इंग्लैंड में जो रूट खत्म करेंगे सचिन तेंदुलकर का वर्चस्व, महज 2 रन बनाते ही तोड़ देंगे ये महारिकॉर्ड

IND vs ENG 1st Test: अजिंक्य रहाणे ने चुनी अपनी प्लेइंग 11, इन 2 खिलाड़ियों को दिखाया बाहर का रास्ता

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.