Pat Cummins Comeback Announcement: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने को तैयार हैं. कमिंस इस समय चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलते नहीं दिख रहे, क्योंकि वो टखने की चोट से जूझ रहे हैं. उनकी गैरमौजूदगी में स्टीव स्मिथ को ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी सौंपी गई है.
इस बीच सनराइजर्स हैदाबाद (SRH) फैंस के लिए अच्छी खबर आई है. चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुए पैट कमिंस आईपीएल 2025 के जरिए मैदान पर वापसी करने की तैयारी में हैं.
IPL 2025 में वापसी करने का लक्ष्य
Cricket.com.au की रिपोर्ट के मुताबिक, पैट कमिंस अगले हफ्ते से गेंदबाजी शुरू कर देंगे ताकि IPL 2025 से पहले पूरी तरह फिट हो सकें. उनका फोकस न सिर्फ आईपीएल पर रहेगा, बल्कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल के लिए खुद को तैयार करने का भी है, जो 11 जून से लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा.
कमिंस ने कहा, “मेरा टारगेट IPL 2025 से वापसी करना है. टी20 में सिर्फ चार ओवर की गेंदबाजी करनी होती है, जिससे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और बाकी टेस्ट मैचों के लिए मेरी तैयारी हो जाएगी. मैं अगले हफ्ते गेंदबाजी शुरू करूंगा और आईपीएल में पूरी तरह फिट होकर खेलना चाहूंगा.”
As Australia meet England on the field, Pat Cummins will be watching from his pub in Sydney, but his return is drawing closer
— cricket.com.au (@cricketcomau) February 21, 2025
READ: https://t.co/NQiwbHi5CW | #ChampionsTrophy pic.twitter.com/jPpV81jyZF
SRH फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी
सनराइजर्स हैदराबाद ने IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले ही कमिंस को रिटेन कर लिया था. उनकी कप्तानी में टीम ने IPL 2024 के फाइनल तक का सफर तय किया था. अगर वो सीजन शुरू होने से पहले फिट हो जाते हैं, तो ये SRH फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी होगी. SRH आईपीएल 2025 के अपने पहले मैच में 23 मार्च को राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगा. फैंस को उम्मीद है कि इस मैच में कमिंस मैदान पर कप्तानी करते हुए दिखें.
पैट कमिंस का IPL करियर
पैट कमिंस ने अब तक 58 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 63 विकेट अपने नाम किए हैं. गेंदबाजी के अलावा, वह बल्लेबाजी में भी कमाल दिखा चुके हैं और 515 रन बनाए हैं. IPL में उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी 66 रन रही है, जबकि गेंदबाजी में उनका सबसे बेहतरीन प्रदर्शन 4/34 का रहा है.
ये भी पढ़ें- CT 2025: PAK मैच से पहले भारत के लिए बजी खतरे की घंटी! ये 5 खामियां पड़ सकती है भारी