Pahalgam Terror Attack: IPL 2025 का 41वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है. राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले से पहले हुए टॉस के दौरान पहलगाम आतंकी हमले पर भी दोनों ही कप्तानों ने बात की है. टॉस के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने सभी भारतीयों को दिल जीत लिया है.
WELL DONE, HARDIK & CUMMINS 👌
– Both the Captain's made a nice gesture for the incident at Pahalgam. pic.twitter.com/LQcqTZKdW0---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) April 23, 2025
कमिंस ने जीता फैंस का दिल
सीजन 18 के 41वें मुकाबले में टॉस के समय पहले प्रेजेंटर हर्षा भोगले ने पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले को याद किया. जिसके बाद टॉस जीत कर मुंबई इंडियंस ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया. टॉस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा, ‘मैं सबसे पहले आतंकवादी हमले के पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करना चाहूँगा. हम एक टीम और एक फ्रेंचाइजी के रूप में ऐसे किसी भी हमले की निंदा करते हैं.’
पांड्या के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान और मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने इस कायराना हमले पर बोलते हुए कहा, ‘यह आतंकी हमला हमारे लिए भी बहुत दुखद रहा है, हमारी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं.’
यहां पर देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11
सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, ईशान मलिंगा.
मुंबई इंडियंस: रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, विग्नेश पुथुर.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: LSG के खिलाड़ी का शर्मनाक रिकॉर्ड, 15 साल में हासिल कर पाया ये मुकाम
दोनों टीमों के इंपैक्ट प्लेयर
सनराइजर्स हैदराबाद इम्पैक्ट प्लेयर: अभिनव मनोहर, सचिन बेबी, राहुल चाहर, वियान मुल्डर, मोहम्मद शमी.
मुंबई इंडियंस इम्पैक्ट प्लेयर: रोहित शर्मा, कॉर्बिन बॉश, राज बावा, सत्यनारायण राजू, रॉबिन मिंज.
ये भी पढ़ें: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भड़क उठे मोहम्मद शमी, कर डाली ये डिमांड