नीतीश रेड्डी की गेंदबाजी में सुधार के पीछे इन दो दिग्गज का हाथ, प्रेस कॉन्फ्रेंस में लिया नाम
ENG vs IND: लॉर्ड्स में तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन नीतीश कुमार रेड्डी अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया. उन्होंने इंग्लैंड की ओपनिंग जोड़ी को पवेलियन का रास्ता दिखाया और टीम इंडिया की वापसी कराई. प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद नीतीश रेड्डी ने दो दिग्गज का नाम लिया और बताया कि उन्हें अपनी गेंदबाजी में सुधार करने में इन दोनों का काफी योगदान है. पढ़ें पूरी खबर..

Nitish Kumar Reddy: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने टीम इंडिया को शुरुआती दो सफलताएं दिलाईं. उन्होंने मेहमान टीम की ओपनिंग जोड़ी को एक ही ओवर में पवेलियन का रास्ता दिखाया. मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में रेड्डी ने बताया कि उन्होंने अपनी गेंदबाजी में सुधार करने पर काफी काम किया है. उन्होंने दो दिग्गजों का नाम लेते हुए कहा कि वे उन दोनों के साथ मिलकर अपनी गेंदबाजी में काफी सुधार कर रहे हैं, खासकर विदेशी दौरों के लिए. आइए जानते हैं रेड्डी ने किन दो दिग्गजों के साथ गेंदबाजी में सुधार पर काम किया है.
Nitish Kumar Reddy said "After Australia tour, I thought I needed to be better with the ball, Had some conversations with Cummins during the IPL – I have been working with Morne Morkel – I asked Pat about bowling in AUS & ENG". [RevSportz] pic.twitter.com/KughlbyFjD
---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) July 10, 2025
रेड्डी ने किन दिग्गजों का लिया नाम?
रेड्डी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद, मुझे लगा कि मुझे गेंदबाजी में और सुधार करना होगा. आईपीएल के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस से मेरी कुछ बातचीत हुई थी. मैं अभी मोर्ने मोर्केल के साथ काम कर रहा हूं, जो टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच हैं. मैंने पैट से ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में गेंदबाजी के बारे में पूछा था.
लॉर्ड्स में रेड्डी ने चटकाए दो विकेट
नीतीश कुमार रेड्डी ने लॉर्ड्स में इंग्लैंड की ओपनिंग जोड़ी को पवेलियन का रास्ता दिखाया. 14वें ओवर में रेड्डी ने सबसे पहले बेन डकेट (23) को चलता किया. उसके बाद जैक क्रॉली (18) को भी आउट कर दिया. रेड्डी ने दोनों खिलाड़ी को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट करवाया. पहले दिन रेड्डी ने 14 ओवर की गेंदबाजी की और 3.30 की इकनोमी रेट से 46 रन खर्च किए और दो विकेट चटकाए.
पहले दिन का मैच हाल
लॉर्ड्स में तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन 83 ओवर का खेल हुआ. दिन का खेल खत्म होने तक 251/4 का स्कोर बना लिया. ओपनर जैक क्रॉली (18) और बेन डकेट (23) ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. इसके बाद ओली पोप 44 रन बनाकर आउट हुए, जबकि हैरी ब्रूक 11 रन बनाकर लौटे. जो रूट ने 191 गेंदों पर 99 रन और बेन स्टोक्स ने 102 गेंदों पर 39 रन बनाकर नाबाद लौटे.
ये भी पढ़ें:- ENG vs IND: लॉर्ड्स ग्राउंड पर जडेजा ने रूट को इशारों में क्या कहा? वीडियो वायरल