Ashes 2025 से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, कप्तान पैट कमिंस का खेलना हुआ मुश्किल
Ashes 2025: इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली एशेज सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस पीठ की गंभीर चोट से जूझ रहे हैं और उनका भारत-न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के साथ-साथ एशेज सीरीज में भी खेलना मुश्किल लग रहा है.

Pat Cummins: ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान और स्टार तेज गेंदबाज पैट कमिंस इन दिनों पीठ की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं, जिसके कारण उनका इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली प्रतिष्ठित एशेज सीरीज में खेलना मुश्किल हो गया है. ऐसे में कमिंस की चोट ऑस्ट्रेलिया की तैयारियों के लिए बड़ा झटका साबित हो सकती है.
एशेज 2025 सीरीज की शुरुआत 21 नवंबर से ब्रिस्बेन में होने वाली है, लेकिन कंगारू टीम के लिए कप्तान कमिंस का फिटनेस चिंता का विषय बना हुआ है. हाल ही कमिंस की चोट की स्कैन रिपोर्ट आई है, जिसने टीम की टेंशन बढ़ा दी है.
स्कैन रिपोर्ट ने बढ़ाई ऑस्ट्रेलिया की टेंशन
डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पैट कमिंस ने हाल ही में स्कैन कराया है, जिसमें यह स्पष्ट हुआ है कि उनकी पीठ की चोट काफी गंभीर है और इसे काफी संभल कर मैनेज करना होगा. आने वाले हफ्तों में कुछ और टेस्ट कराए जाएंगे, जिससे चोट की असली गंभीरता पता चल सके.
इसी कारण कमिंस के वर्कलोड को मैनेज करने के लिए उन्हें 1 अक्टूबर से शुरू होने वाली न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज और उसके बाद भारत के खिलाफ होने वाली घरेलू वनडे सीरीज से आराम दिया जा सकता है. इससे उन्हें एशेज के लिए फिट रखने में मदद मिल सकती है. रिपोर्ट में कहा गया. हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि घबराने की जरूरत नहीं है.
चोटों से जूझते रहे हैं कमिंस
कमिंस आखिरी बार वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलते हुए नजर आए थे और इससे पहले उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल हिस्सा लिया था. लेकिन इसके बाद वह वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स की सीरीज में नहीं खेले.
कमिंस पहले भी चोटों जूझते रहे हैं और लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहे हैं. साल 2011 में डेब्यू करने के बाद कमिंस को दूसरा टेस्ट खेलने के लिए 6 साल का लंबा इंतजार करना पड़ा, क्योंकि वह लगातार स्ट्रेस फ्रैक्चर से जूझते रहे थे. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले अब तक 71 टेस्ट मैचों में 309 विकेट लिए हैं. उन्होंने अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को 2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब दिलाया था.