---Advertisement---

क्रिकेट

Champions Trophy से पहले पैट कमिंस को मिली बड़ी खुशखबरी, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

पैट कमिंस दूसरी बार पिता बन गए हैं. उनकी पत्नी बैकी कमिंस ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है. कपल ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट करते हुए फैंस के साथ यह खुशखबरी साझा की है.

Pat Cummins
Pat Cummins

Pat Cummins Second Child: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो चुके ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को एक बड़ी खुशखबरी मिली है. पैट कमिंस दूसरी बार पिता बन गए हैं. उनकी पत्नी बैकी कमिंस ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है. कपल ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट करते हुए फैंस के साथ यह खुशखबरी साझा की है.

कमिंस ने दूसरी बार पिता बनने के कारण क्रिकेट से ब्रेक लिया है और श्रीलंका दौरे पर नहीं गए. हालांकि, इस समय वह टखने की चोट से भी जूझ रहे हैं, जिसके चलते वह चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो चुके हैं.

---Advertisement---

सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर

पैट कमिंस और बैकी ने अपनी बेटी का नाम “एडी” रखा है. उन्होंने अपनी बेटी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “वह आ गई है! हमारी खूबसूरत बच्ची एडी. हम शब्दों में बयां नहीं कर सकते कि इस समय हम कितने खुश और भावनाओं से भरे हुए हैं.” इसके अलावा, बैकी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह और कमिंस सिडनी के समुद्र तट पर अपनी बेटी के साथ टहलते नजर आ रहे हैं.

दूसरी बार पिता बने पैट कमिंस

पैट कमिंस और बैकी कमिंस ने 2020 में सगाई की थी. इससे पहले दोनों ने कई सालों तक एक-दूसरे को डेट किया. फिर अगस्त 2022 में उन्होंने सात फेरे लिए. हालांकि, शादी करने से पहले ही वे माता-पिता बन गए थे. अक्टूबर 2021 में उनके बेटे ‘एल्बी’ का जन्म हुआ था. अब कमिंस और उनकी पत्नी बेकी दूसरी बार माता-पिता बने हैं. कपल के घर एक नन्ही परी ‘एडी’ ने जन्म लिया है.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में नहीं खेल पाएंगे पैट कमिंस

टखने की चोट के कारण पैट कमिंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में नहीं खेल पाएंगे. उन्हें भारत के खिलाफ हाल ही समाप्त हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें टेस्ट के दौरान चोट लगी थी. शुरुआत में उन्हें ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया था, लेकिन अब वह टीम से बाहर हो चुके हैं. उनकी अनुपस्थिति में स्टीव स्मिथ या ट्रेविस हेड को टीम की कप्तानी सौंपी जा सकती है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को 12 फरवरी तक अपनी अंतिम टीम घोषित करनी होगी.

ये भी पढ़ें- AUS vs SL: एलेक्स कैरी बने ऑस्ट्रेलिया के नए गिलक्रिस्ट, 21 साल बाद ऐसा करने वाले पहले विकेटकीपर बल्लेबाज

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

IPL 2025
क्रिकेट

IPL 2025: 2008 से जलवा दिखा रहे यह 4 दिग्गज, अब बन चुके हैं फैंस के दिलों की ‘धड़कन’

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन की तैयारी पूरी है. 22 मार्च से आईपीएल 2025 का आगाज होगा. इस बार भी वो 4 दिग्गज जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं, जो पहले सीजन से अब तक हर सीजन में धमाल मचाते रहे हैं.

View All Shorts