---Advertisement---

 
क्रिकेट

Ashes 2025 से पहले ऑस्ट्रेलिया पर गहराया संकट, सीरीज से बाहर होंगे पैट कमिंस?

Ashes 2025: इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली एशेज के लिए पैट कमिंस की वापसी पर सस्पेंस बन चुका है. फिलहाल वो इंजरी के चलते रिहैब कर रहे हैं लेकिन अभी तक उन्होंने गेंदबाजी करना शुरू नहीं किया है. ऐसे में सामने आई ताजा रिपोर्ट ने ऑस्ट्रेलिया के लिए टेंशन बढ़ाने का काम किया है.

Pat Cummins
Pat Cummins

Ashes 2025: भारत के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया को सबसे अहम एशेज सीरीज खेलनी है. इस बार एशेज ऑस्ट्रेलिया में ही हो रही है. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली ऐतिहासिक सीरीज की शुरुआत 21 नवंबर से होगी. इस सीरीज पर पूरे क्रिकेट जगत की नजरें लगातार बनी हुई हैं लेकिन ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं है. सामने आई ताजा रिपोर्ट के अनुसार कमिंस के एशेज में खेलने पर भी अब सस्पेंस बन चुका है. ऐसे में एक सवाल ये है कि अगर वो नहीं खेलते हैं तो उनकी जगह टीम की कप्तानी कौन करेगा?

कमिंस की इंजरी का गहराता संकट

एशेज के शुरू होने में महज 6 हफ्तों का समय ही बचा है और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने अभी तक गेंदबाजी करना शुरू नहीं किया है. रिपोर्ट में सामने आ रही जानकारी के अनुसार बुधवार को कमिंस की इंजरी का दोबारा स्कैन किया गया है, जिसमें उनकी लोअर बैक में लुंबर बोन स्ट्रेस की दिक्कत में सुधार तो हुआ है लेकिन इतना भी नहीं कि वो गेंदबाजी कर सके. ऐसे में अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि कप्तान कमिंस कब तक गेंदबाजी करना शुरू करेंगे. एशेज के पहले टेस्ट से वो बाहर हो सकते हैं. ऐसे में उनकी जगह स्टीव स्मिथ टीम की कप्तानी करते हुए दिख सकते हैं.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया नहीं लेना चाहता कोई रिस्क

कप्तान पैट कमिंस को लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया किसी तरह का कोई रिस्क नहीं लेना चाहती हैं. ऐसे में उन्हें लगातार समय-समय पर आराम दिया जा रहा है. कमिंस आखिरी बार वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में गेंदबाजी करते हुए नजर आए थे. टीम इंडिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से भी उनको बाहर ही रखा गया है. ऐसे में अगर वो एशेज के सभी मैचों में न खेल पाए लेकिन ऑस्ट्रेलिया उनको सीरीज के कुछ मैचों में जरूर खिलाना चाहेगी. 

---Advertisement---

एशेज का शेड्यूल कुछ इस प्रकार है

टेस्ट नंबरतारीखेंमुकाबलास्थान (स्टेडियम)शहर
पहला टेस्ट21 नवंबर (शुक्रवार) – 25 नवंबर (मंगलवार)ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंडपर्थ स्टेडियमपर्थ
दूसरा टेस्ट4 दिसंबर (गुरुवार) – 8 दिसंबर (सोमवार)ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंडद गाबाब्रिस्बेन
तीसरा टेस्ट17 दिसंबर (बुधवार) – 21 दिसंबर (रविवार)ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंडएडिलेड ओवलएडिलेड
चौथा टेस्ट26 दिसंबर (शुक्रवार) – 30 दिसंबर (मंगलवार)ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंडमेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG)मेलबर्न
पाँचवाँ टेस्ट4 जनवरी (रविवार) – 8 जनवरी (गुरुवार)ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंडसिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG)सिडनी

ये भी पढ़िए- ‘लोग बच्चे को ट्रोल कर रहे हैं…’, हर्षित राणा के बचाव में उतरा ये क्रिकेट एक्सपर्ट, जमकर की तारीफ

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.