WTC Final 2025: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच लॉर्ड्स में 11 जून से आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा. दोनों टीमें इस खिताबी मुकाबले की तैयारियों में जुटी हुई हैं. प्रोटियाज टीम पहली बार WTC फाइनल में पहुंची है, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम खिताब बचाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.
वहीं, ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस के पास इस मैच में इतिहास रचने का शानदार मौका है. आईपीएल 2025 में भले ही कमिंस की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद कुछ खास कमाल न कर पाई हो, लेकिन उनकी गेंदबाजी शानदार रही. अब कमिंस के पास WTC फाइनल में एक नहीं बल्कि दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करने का सुनहरा मौका है.
पैट कमिंस बना सकते हैं बड़ा रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस अब तक 67 टेस्ट मैचों में 294 विकेट ले चुके हैं और सिर्फ 6 विकेट लेते ही 300 का आंकड़ा छू सकते हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के दौरान कमिंस ये कारनामा कर सकते हैं. इसी के साथ कमिंस 300 टेस्ट विकेट लेने वाले आठवें ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज और अपने देश के छठे तेज गेंदबाज बन सकते हैं. कमिंस ने अपने टेस्ट करियर में अब तक 13 बार पारी में पांच विकेट और दो बार मैच में 10 विकेट लिए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/23 का रहा है.
कमिंस के निशाने पर बुमराह का रिकॉर्ड
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा चक्र में पैट कमिंस ने 17 टेस्ट मैचों में 73 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान उन्होंने 5 बार पांच विकेट हॉल लिया है. वह मौजूदा चक्र में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से पीछे हैं. बुमराह ने 15 मैचों में 77 विकेट लिए हैं. ऐसे में कमिंस WTC फाइनल में 5 विकेट लेते ही बुमराह का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में कमिंस अब तक 200 विकेट ले चुके हैं और सिर्फ अपने ही टीममेट नाथन लियोन (210 विकेट) से पीछे हैं.
WTC फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम
उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, एलेक्स केरी, जोश इंगलिस, कैमरन ग्रीन, ब्यू वेबस्टर, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, स्कॉट बोलैंड, नाथन लियोन, मैट कुहनेमैन ट्रैवलिंग रिजर्व: ब्रेंडन डॉगेट.
ये भी पढ़ें- IND vs ENG: इंग्लैंड में कटेगा ऋषभ पंत का पत्ता? ये खिलाड़ी ले सकता है प्लेइंग 11 में जगह