Pathum Nissanka: श्रीलंका को मिला नया भरोसेमंद प्लेयर, बैक-टू-बैक ठोक रहा शतक, गेंदबाजों के लिए बना ‘सिरदर्द’
Pathum Nissanka: श्रीलंका के स्टार ओपनर पथुम निसंका ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भी शतक ठोक दिया है. कोलंबो में खेले जा रहे इस मैच में उन्होंने 254 गेंदों में 19 चौकों की मदद से 158 रनों की पारी खेली. इससे पहले उन्होंने गॉल में खेले गए पहले टेस्ट मैच में शतक जमाया था.

Pathum Nissanka: श्रीलंका की क्रिकेट टीम एक समय दुनिया की सबसे मजबूत टीमों गिनी जाती थी. कुमार संगाकारा, सनथ जयसूर्या, महेला जयावर्थने, मुथ्यै मुरलीधरण जैसे भरोसेमंद खिलाड़ियों के साथ श्रीलंका किसी भी टीम को धूल चटाने का मादा रखती थी. लेकिन इन दिग्गजों के संन्यास के बाद से श्रीलंकाई टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा और कई बड़े टूर्नामेंटों में टीम को अपने भरोसेमंद खिलाड़ियों की कमी दिखाई दी.
हालांकि, अब श्रीलंका का एक नया भरोसेमंद खिलाड़ी मिल गया है, जो उसे आने वाले समय कई सफलताएं दिला सकता है. हम बात कर रहे हैं श्रीलंका के युवा सलामी बल्लेबाज पथुम निसंका की, जिन्होंने लगातार अपने शानदार प्रदर्शन से साबित कर दिया है कि वो श्रीलंका के सबसे भरोसेमंद फ्यूचर स्टार बन सकते हैं. निसंका ने श्रीलंका के लिए तीनों फॉर्मेट में कमाल का प्रदर्शन किया है. उनका हालिया फॉर्म तो और भी लाजवाब है. बांग्लादेश के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में बैक-टू-बैक शतक लगाकर उन्होंने फिर से अपनी काबिलियत को साबित किया है.
बांग्लादेश के खिलाफ ठोका बैक-टू-बैक शतक
श्रीलंका की टीम इस समय बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. गॉल में खेला गया पहला टेस्ट ड्रा पर समाप्त हुआ और अभी दूसरा टेस्ट मैच कोलंबो में खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 247 रन पर ऑलआउट हो गई. इसके जवाब में श्रींलकाई टीम ने अपनी पहली पारी में अब तक 8 विकेट खोकर 400 से ज्यादा रन बना लिए हैं. इसमें एक बार श्रीलंका के ओपनर पथुम निसंका ने शानदार शतक जड़कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है.
निसंका ने 254 गेंदों में 19 चौकों की मदद से 158 रनों की पारी खेली. इससे पहले निसंका ने पिछले हफ्ते गॉल में खेले गए पहले टेस्ट में मैच भी शतक ठोका था, जहां उन्होंने पहली पारी में 256 गेंदों का सामना करते हुए 187 रनों की अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली थी. इस दौरान उन्होंने 23 चौके और एक छक्का जड़ा. निसंका ने लगातार दो शतक जड़कर एक बार फिर से साबित कर दिया है कि वे मौजूदा समय में श्रीलंका के सबसे भरोसमंद खिलाड़ी हैं.
In shadow of louder names, Pathum Nissanka has quietly stitched together a resume that screams consistency.
— Abhishek AB (@ABsay_ek) June 26, 2025
Since 2024, he is the only opener to score 500+ runs in all formats:
Test: 660 runs @ 55 Avg
ODI: 780 runs @ 49 Avg & 105 SR
T20I: 636 runs @ 35 Avg & 138 SR pic.twitter.com/WwRANpseKi
निसंका की खासियत
पथुम निसंका की सबसे बड़ी खासियत उनकी कंसिस्टेंसी है, जो मैदान पर साफ दिखाई देता है. वो लंबे समय तक क्रीज पर डटे रहते हैं और संभलकर बल्लेबाजी करते हैं. निसंका आसानी से अपना विकेट नहीं गंवाते हैं और हमेशा एक अच्छी पारी खेलकर पवेलियन लौटते हैं. 2021 में श्रीलंका के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अब तक 17 टेस्ट खेले हैं और 40.96 की औसत से 1147 रन बना चुके हैं, जिसमें 3 शतक और सात अर्धशतक शामिल है.
सिर्फ रेड बॉल नहीं, निसंका ने लिमिडेट ओवर्स क्रिकेट में भी अपनी बल्लेबाजी का जोहर दिखाया है. उन्होंने श्रीलंका के लिए अब तक 66 वनडे और 62 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 2508 और 1734 रन बनाए हैं. उनके नाम वनडे में 6 शतक हैं और उन्होंने एक दोहरा शतक (210*) भी ठोका है. निसंका के लगातार शानदार प्रदर्शन को देखते हुए फैंस उन्हें ऑल फॉर्मेट सर्वश्रेष्ठ ओपनर भी कहने लगे हैं.