PBKS vs LSG: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने सभी बड़े रिकॉर्ड तोड़कर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपए में खरीदा था. बड़ी रकम खर्च करने के बाद फ्रेंचाइजी ने ऋषभ को कप्तानी की भी जिम्मेदारी सौंप दी. जिसके बाद से ही कप्तान पंत और लखनऊ सुपर जायंट्स की परेशानी कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. फ्रेंचाइजी अंकतालिका में भी अब जूझ रही है.
Whole ipl performance of rishabh Pant till now #RishabhPant #lsgvspbsk #ipl #ipl2025 #crickettweet pic.twitter.com/0ilLoZz3m2
---Advertisement---— 𝓢𝔀𝓪𝓼𝓼🪽🪽🪽 (@earthskydreamer) May 4, 2025
ऋषभ पंत फिर हुए फेल
पंजाब किंग्स के खिलाफ बतौर कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. श्रेयस अय्यर की टीम ने पंत का फैसला गलत साबित करते हुए 236 रन बना डाले. बतौर कप्तान फेल होने के बाद जब पंत बल्लेबाजी करने उतरे तो भी 17 गेंदों में सिर्फ 18 रन ही बना सके. बड़े स्कोर का पीछा करते समय पंत की धीमी बल्लेबाजी लखनऊ टीम के लिए मुश्किलें बढ़ा गई. सीजन 18 में कई ऐसे मुकाबले देखने को मिले, जब ऋषभ पंत कप्तान और बल्लेबाज दोनों ही भूमिका को नहीं निभा सके.
ये भी पढ़ें: KKR vs RR: जीता हुआ मैच हारी राजस्थान, कप्तान रियान पराग ने बताया किसकी थी गलती
पूरे सीजन में नहीं चला पंत का बल्ला
आईपीएल 2025 में ऋषभ पंत ने 11 मैच में 12.80 की औसत से सिर्फ 128 रन बनाए. इस दौरान पंत का स्ट्राइक रेट भी 99.22 का ही रहा है. 128 रनों में 63 रन तो उन्होंने सिर्फ एक पारी में ही बना दिया था. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उस पारी के बाद तो पंत का बल्ला खामोश ही रहा है. कभी छक्कों की बारिश करने वाले पंत ने इस सीजन में सिर्फ 6 छक्के और 11 चौके ही मारे हैं. विकेटकीपर के तौर पर उन्होंने 4 कैच पकड़े और 1 स्टंपिंग किया है. पंत का ये रिकॉर्ड देखकर अब ये देखना अहम हो गया है की क्या उन्हें फ्रेंचाइजी अगले सीजन के लिए रिटेन करेगी या नहीं?
ये भी पढ़ें: KKR vs RR: रियान पराग का 2 साल पुराना सपना हुआ पूरा, जो कहा वो कर दिखाया