---Advertisement---

 
क्रिकेट

PBKS vs RCB Head to Head: पंजाब और आरसीबी में कांटे की टक्कर, कौन मारेगा बाजी?

PBKS vs RCB: आज मुल्लांपुर में आईपीएल 2025 के पहले क्वालिफायर में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की भिड़ंत होगी. मैच से जानिए हेड-टू-हेड रिकॉर्ड में किसका पलड़ा भारी है.

PBKS vs RCB
PBKS vs RCB

IPL 2025, PBKS vs RCB Qualifier-1: पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आज (29 मई) आईपीएल 2025 का पहला क्वालीफायर मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमें मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने सामने होंगी. इस मैच को जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंचेगी. वहीं, हारने वाली टीम को फाइनल के टिकट के लिए एलिमिनेटर की विजेता टीम से भिड़ना होगा.

पंजाब और आरसीबी ने इस सीजन काफी शानदार प्रदर्शन किया है और दोनों ही टीमों ने 9-9 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 में फिनिश किया. हालांकि, बेहतर नेट रन रेट के चलते पंजाब पहले और आरसीबी दूसरे स्थान पर रही. ऐसे में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है. मैच से पहले आइए एक नजर डालते हैं हेड टू हेड रिकॉर्ड्स पर.

---Advertisement---

PBKS vs RCB हेड-टू-हेड में किसका पलड़ा भारी?

IPL इतिहास में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमें अब तक 35 बार टकरा चुकी हैं, जिसमें पंजाब ने 18 मैच जीते हैं और बेंगलुरु ने 17 मुकाबलों में बाजी मारी हैं. आंकड़ों के हिसाब से आरसीबी के खिलाफ पंजाब का पलड़ा थोड़ा भारी रहा है. लेकिन हालिया प्रदर्शन की बात करें तो कहानी अलग है. पिछले 5 मुकाबलों में से 4 में RCB ने पंजाब को हराया है.

  • कुल – 35
  • पंजाब किंग्स – 18
  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु – 17

IPL 2025 में कैसा रहा दोनों का आमना-सामना?

आईपीएल 2025 के लीग स्टेज में PBKS और RCB की भिड़ंत दो बार हुई. पहले मैच में पंजाब ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में बारिश से प्रभावित मुकाबले में 5 विकेट से जीत दर्ज की थी. लेकिन रिवर्स फिक्सचर में बेंगलुरु ने पंजाब को उसी के घर में 7 विकेट से पटखनी दी और हिसाब बराबर कर लिया. अब क्वालीफायर-1 में दोनों टीमें एक बार फिर आमने-सामने हैं और इस बार कांटे की टक्कर देखने को मिलने वाला है.

---Advertisement---

ये भी पढ़ें- PBKS vs RCB Qualifier-1 से पहले छावनी में तब्दील हुआ मुल्लांपुर, चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.