PBKS vs RCB Qualifier-1 से पहले छावनी में तब्दील हुआ मुल्लांपुर, चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती
PBKS vs RCB: आज मुल्लांपुर में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2025 का पहला क्वालीफायर मुकाबला खेला जाएगा. इस अहम मुकाबले से पहले मुल्लांपुर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

IPL 2025, PBKS vs RCB Qualifier-1: इंडियन प्रीमयर लीग (आईपीएल) का 18वां सीजन अपने अंतिम पड़ाव में पहुंच चुका है. लीग स्टेज के खत्म होने के बाद अब प्लेऑफ की रोमांचक जंग शुरू हो गई है. आज यानी गुरुवार, 29 मई को पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2025 का पहला क्वालीफायर मुकाबला खेला जाना है.
दोनों टीमें इस मैच को जीतकर फाइनल का टिकट हासिल करना चाहेगी. ये हाई-वोल्टेज मुकाबला मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले मुल्लांपुर में हाई अलर्ट जारी किया गया है. खिलाड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है.
मुल्लांपुर में बढ़ाई गई सुरक्षा
पंजाब किंग्स बनाम आरसीबी क्वालीफायर-1 के साथ ही मुल्लांपुर के क्रिकेट स्टेडियम में कल (30 मई) गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच एलिमिनेटर मुकाबला भी खेला जाना है. सभी टीमें पहले ही वहां पहुंच चुकी हैं. रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर जैसे बड़े नाम मैदान में उतरने वाले हैं. इन दोनों मैचों में करीब 76 हजार लोग स्टेडियम में मौजूद रहेंगे. ऐसे में पंजाब पुलिस सुरक्षा को बरकरार रखने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है और सिक्योरिटी के पूरे इंतजाम किए गए हैं.
बता दें कि, मुल्लांपुर स्टेडियम पाकिस्तान बॉर्डर के बेहद करीब है. हाल ही में भारत-पाकिस्तान के बीच टेंशन भी बढ़ी थी और चंडीगढ़ में ड्रोन अटैक की कोशिश भी हुई थी. इन सबको देखते हुए स्टेडियम और आसपास के इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
Today, Special DGP Law and Order, DIG Rupnagar Range along with Senior Officers conducted a review of the security arrangements at Cricket Stadium Mullanpur. The aim is to ensure the safety of the public coming from across the country to watch the IPL cricket match. (1/3) pic.twitter.com/g5JdO9fujQ
— Rupnagar Range Police (@RupnagarRange) May 28, 2025
2500 से ज्यादा पुलिस जवान तैनात
पंजाब के स्पेशल डीजीपी अर्पित शुक्ला ने बुधवार को बताया कि मुल्लांपुर स्टेडियम में दो बड़े मुकाबले क्वालीफायर-1 और एक एलिमिनेटर होने जा रहे हैं और इसे लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है. देशभर से लोग इन मुकाबलों को देखने पहुंच रहे हैं.
डीजीपी ने कहा, “हमने स्टेडियम और आसपास की सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए हैं. आज इसकी समीक्षा भी की जा रही है. करीब 65 गजटेड ऑफिसर और 2500 से ज्यादा पुलिस जवान ड्यूटी पर तैनात हैं. हमारा फोकस ये है कि किसी को कोई दिक्कत न हो और सिक्योरिटी पूरी तरह टाइट रहे. कल हमने मॉक ड्रिल की रिहर्सल की थी. आज भी पुलिस बल मॉक ड्रिल की रिहर्सल कर रहा है.”
Ahead of the IPL cricket match at PCA Stadium Mullanpur, SSP SAS Nagar alongwith other senior officers reviewed security arrangements of the Stadium to prevent any untoward incident.#YourSafetyOurPriority#mohalipolice #cricketstadium #mullanpur #mohali #iplmatch pic.twitter.com/syVCM7SZyn
— SAS NAGAR POLICE (@sasnagarpolice) May 27, 2025
ये भी पढ़ें- RCB vs PBKS Qualifier-1 में ये 5 खिलाड़ी पलट सकते हैं मैच की कहानी, बल्ले और गेंद से मचाएंगे धमाल