PCB Central Contract 2025-26: पहले टीम से निकाले गए, अब PCB ने दिया बड़ा झटका! बाबर-रिजवान के साथ ये क्या हुआ?
एशिया कप 2025 के आगाज से ठीक पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने साल 2025-26 के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर दिया है. बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को बड़ा झटका मिला है. आइए जानते हैं कैसे...
PCB Central Contract 2025-26: पाकिस्तान टीम के स्टार खिलाड़ी बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के साथ कुछ भी ठीक नहीं हो रहा. PCB की ने पहले इन दोनों को एशिया कप 2025 के स्क्वाड से बाहर किया और अब फिर एक बड़ा झटका दिया है. साल 2025-26 के लिए जारी किए गए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में दोनों का डिमोशन हुआ है. पहले ए ग्रेड में शामिल इन दोनों को बी ग्रेड में डाल दिया गया है. पिछले कुछ समय से दोनों के प्रदर्शन में गिरावट आई थी. इसलिए अब उन्हें झटके पे झटके मिल रहे हैं. एशिया कप में जगह नहीं मिलने से दोनों खिलाड़ियों के फैंस ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा रखा था और अब सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में झटके के बाद बखेड़ा खड़ा हो सकता है.
इन 5 खिलाड़ियों को मिला प्रमोशन
एक तरफ जहां बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान का डिमोसन हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ 5 खिलाड़ियों को प्रमोशन दिया गया है. अबरार अहमद, हारिस रऊफ, सलमान अली आगा, सैम अयूब और शादाब खान प्रमोट हुए हैं. ये सभी खिलाड़ी ग्रेड से अब ग्रेड बी में आ गए हैं.
🚨 PAKISTAN MEN'S PCB CENTRAL CONTRACT 2025–26.!!!
— junaiz (@dhillow_) August 19, 2025
– No player in Category A. pic.twitter.com/ONE6LOxOnh
🚨 PCB Announced Central Contracts
No one could secure category A
Category B (10 players):
Abrar Ahmed, Babar Azam, Fakhar Zaman, Haris Rauf, Hasan Ali, Mohammad Rizwan, Saim Ayub, Salman Ali Agha, Shadab Khan and Shaheen Shah Afridi
Category C (10 players):
Abdullah… pic.twitter.com/phCEuh4B1h---Advertisement---— Abu Bakar Tarar (@abubakartarar_) August 19, 2025
कुल 30 खिलाड़ी शामिल
पिछले बार के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में PCB ने 27 खिलाड़ियों रखे थे, लेकिन इस बार खिलाड़ियों की संख्या बढ़ाई गई है. कुल 30 खिलाड़ी शामिल किए गए हैं. जिसमें 12 नए प्लेयर हैं.
12 नए खिलाड़ियों को किया गया शामिल
जिन 12 नए चेहरों को जगह मिली है, उनमें अहमद दानियाल, फहीम अशरफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, साहिबजादा फरहान, सलमान मिर्जा और सुफयान मोकिम का नाम शामिल है.
ग्रेड के हिसाब से देखिए खिलाड़ी के नाम
ग्रेड ए (0 खिलाड़ी)
2026 तक घोषित किए गए सेंट्रल कॉन्टैक्ट में पाकिस्तान टीम का कोई ऐसा खिलाड़ी नहीं है, जिसे ग्रेड में जगह मिली है. यह सभी को चौंका रहा है. पहले इस ग्रेड में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान का नाम था.
ग्रेड बी (10 खिलाड़ी)
अबरार अहमद, बाबर आजम, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, मोहम्मद रिजवान, सईम अयूब, सलमान अली आगा, शादाब खान और शाहीन शाह अफरीदी.
ग्रेड सी- (10 खिलाड़ी)
अब्दुल्ला शफीक, फहीम अशरफ, हसन नवाज, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, नोमान अली, साहिबजादा फरहान, साजिद खान और सऊद शकील.
ग्रेड डी- (10 खिलाड़ी)
अहमद दानियाल, हुसैन तलत, खुर्रम शहजाद, खुशदिल शाह, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर, सलमान मिर्जा, शान मसूद और सुफयान मोकिम.
ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025: टीम इंडिया का ऐलान आज, गिल समेत इन 3 खिलाड़ियों पर टिकी सबकी नजरें