Asia Cup 2025 से पहले PCB ने किया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान, 20 खिलाड़ियों को मिला मौका
PCB: एशिया कप 2025 से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर दिया है. इस बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में एक नया ग्रेड जोड़ा गया है. कुल 20 खिलाड़ियों को नई कॉन्ट्रैक्ट में मौका मिला है. पढ़ें पूरी खबर..

PCB New Central Contract: एशिया कप 2025 से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने महिला खिलाड़ियों के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान किया है. ये कॉन्ट्रैक्ट 1 जुलाई 2025 से 30 जून 2026 तक के लिए जारी किया गया है. इसमें खिलाड़ियों के रिटेनर रकम में 50 प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी की है. नए कॉन्ट्रैक्ट में तेज गेंदबाज सादिया इकबाल को ग्रेड ए में जगह मिली है. इसके साथ ही फातिमा सना, मुनीबा अली और सिद्रा अमीन को भी इस ग्रुप में रखा गया है.
Pakistan have unveiled a new-look 20-player women's central contract list 📄
More 👇https://t.co/bpsBG80o3Z---Advertisement---— ICC (@ICC) August 6, 2025
सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जोड़ा गया नया ग्रेड
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस बार एक नई इमर्जिंग ग्रेड ई की भी शुरुआत की है. इस ग्रेड में युवा स्टारों को जगह दी गई है. इस बार इस ग्रेड में दो खिलाड़ी अनकैप्ड ऐमन फातिमा और तीन वनडे और 7 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेलने वाली शव्वाल जुल्फिकार को मौका मिला है.
20 खिलाड़ियों को मिला कॉन्ट्रैक्ट में मौका
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने महिलाओं की नई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में कुल 20 खिलाड़ियों को मौका मिला है. आलिया रियाज, सिद्रा नवाज, नतालीया परवेज और वहीदा अख्तर को पहली बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जगह मिली है. सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में खिलाड़ियों का चयन पीसीबी की महिला चयन समिति और मुख्य कोच मुहम्मद वसीम की सहमति, खिलाड़ियों के प्रदर्शन और भविष्य को देखते हुए किया गया है.
बता दें कि पाकिस्तान ने हाल ही में महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालिफायर जीतकर आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है. इसके साथ ही अगले साल होने वाले महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी टीम ने अपनी जगह पक्की कर ली है.
पाकिस्तान महिला टीम सेट्रल कॉन्ट्रैक्ट की पूरी लिस्ट
ग्रेड ए- फातिमा सना, मुनीबा अली, सादिया इकबाल, सिद्रा अमीन
ग्रेड बी- आलिया रियाज, डाइआना बैग, नशरा सुंधू
ग्रेड सी- रमीन शमिम
ग्रेड डी- गुल्ल फेरोजा, नाजीहा अल्वी, नतालीया परवेज, ओमैमा सोहैल, सदफ़ शमास, सिद्रा नवाज़, सैदा आरूब शाह, दुबा हसन, उम्म‑ए‑हनी, वहीदा अख्तर
ग्रेड ई- ऐमन फातिमा, शव्वाल ज़ुल्फिकार.