पाकिस्तान के नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में लगी खिलाड़ियों की लॉटरी, 20 प्लेयर्स को मिला धांसू प्रदर्शन का ईनाम
Pakistan Cricket Team: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने 2025-26 सीजन के लि नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर दिया है. PCB ने इस बार कुल 20 खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट दिया है, जिसमें कई युवा खिलाड़ी भी शामिल हैं.

Pakistan Cricket Team: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अपनी महिला क्रिकेट टीम के लिए 2025-26 सीजन के लिए नया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट जारी कर दिया है. बोर्ड ने इस बार कुल 20 खिलाड़ियों को पांच कैटेगरी – ए, बी, सी, डी और एक नई ‘इमर्जिंग’ कैटेगरी ई में बांटा है. 1 जुलाई 2025 से 30 जून 2026 तक चलने वाले इस सेंट्रल कॉनट्रैक्ट में PCB ने सभी कैटेगरी में खिलाड़ियों की सैलरी बढ़ा दी है. तो आइए जानते हैं पाकिस्तान महिला क्रिकेटरों को अब कितनी सैलरी मिलेगी.
सादिया इकबाल ए कैटेगरी में हुई प्रमोट
ICC T20I बॉलिंग रैंकिंग में नंबर-1 पर काबिज पाकिस्तान की बाएं हाथ की स्पिनर सादिया इकबाल को कैटेगरी ए में रखा गया है. उनके साथ फातिमा सना, मुनीबा अली, और सिदरा अमीन को भी टॉप कैटेगरी में जगह मिली है. वहीं, कैटेगरी बी में आलिया रियाज, डायना बैग और नशरा संधु जैसे सीनियर खिलाड़ी हैं, जबकि रमीन शमीम को कैटेगरी डी से प्रमोट करके सी में लाया गया है.
कैटेगरी डी में सबसे ज्यादा खिलाड़ी
PCB ने कैटेगरी डी में 10 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, जिनमें गुल फिरोजा, नजीहा अल्वी, नतालिया परवेज, ओमैमा सोहेल, सदफ शमास, सिदरा नवाज, सैयदा अरूब शाह, तूबा हसन, उम्म-ए-हानी, और वहीदा अख्तर के नाम शामिल हैं.
वहीं, बोर्ड ने इस बार नए और उभरते टैलेंट को ध्यान में रखते हुए ‘इमर्जिंग’ कैटेगरी ई भी बनाई है. इसमें दो यंग खिलाड़ी, ईमान फातिमा (अनकैप्ड) और शव्वाल ज़ुल्फिकार को जगह दी गई है. ये दोनों खिलाड़ी हाल ही में आयरलैंड दौरे पर गई टीम का हिस्सा थीं.
PCB announced central contracts for the Women's team.#Cricket | #Pakistan | #FatimaSana | #MuneebaAli | #SidraAmeen | #SadiaIqbal | #Lahore pic.twitter.com/DXuYnX6aCn
---Advertisement---— Khel Shel (@khelshel) August 6, 2025
खिलाड़ियों की सैलरी में हुई बंपर बढ़ोतरी
PCB ने सभी खिलाड़ियों के मासिक वेतन में 50% की बढ़ोतरी कर दी है. ये कदम महिला क्रिकेट को और मजबूत करने और खिलाड़ियों को आर्थिक रूप से सपोर्ट देने के लिए उठाया गया है. बोर्ड ने यह फैसला ऐसे वक्त पर लिया है, जब पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम के सामने आने वाले महीनों में कई बड़े टूर्नामेंट और बाइलैट्रल सीरीज हैं. पाकिस्तान टीम को सितंबर-अक्टूबर 2025 में आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप और जून 2026 में महिला टी20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा.
सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट
- कैटेगरी-ए – फातिम सना, मुनीबा अली, सादिया इकबाल, सिदरा अमीन
- कैटेगरी-बी – आलिया रियाज, डायना बेग, नाशरा संधू
- कैटेगरी-सी – रामीन शमीम,
- कैटेगरी-डी – गुल फिरोज़ा, नजिहा अल्वी, नतालिया परवेज़, उमाइमा सोहेल, सदफ़ शम्स, सिदरा नवाज़, सैयदा अरोब शाह, तुबा हसन, उम्म-ए-हनी, वहीदा अख्तर
- कैटेगरी-ई – एमान फातिमा, शवाल जुल्फिकार