WCL 2025: भारत के बॉयकॉट के बाद बौखलाया पाकिस्तान, खिलाड़ियों पर लगा दिया बैन
WCL 2025: पीसीबी ने वर्ल्ड लीजेंड चैंपियनशिप में पाक खिलाड़ियों के खेलने पर बैन लगा दिया है. भारतीय खिलाड़ियों को बॉयकॉट करने के फैसले से पीसीबी काफी नाराज नजर आया जिसके चलते अब बोर्ड की तरफ से ये फैसला उठाया गया है.

WCL 2025: वर्ल्ड लीजेंड चैंपियनशिप 2025 में भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने से साफ इनकार कर दिया था. बॉर्डर पर चल रहे तनाव को देखते हुए भारतीय खिलाड़ियों ने ये फैसला किया कि वो पाकिस्तान की टीम के साथ कोई मैच नहीं खेलेंगे. लीग स्टेज के बाद सेमीफाइनल में भी भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत होनी थी लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने एक बार फिर से पाकिस्तान की फजीहत करते हुए खेलने से साफ इनकार कर दिया. इसे लेकर पीसीबी टूर्नामेंट के आयोजकों से नाराज है और पाक खिलाड़ियों पर टूर्नामेंट में खेलने पर बैन लगा दिया है.
🚨 PCB is not happy with the WCL organisers!
"The WCL's unilateral decision to award points to a team that deliberately did not play matches is against the spirit of the game."
PCB: "The apology from WCL is an indirect admission that the cancellation of matches was not based… pic.twitter.com/uWJVHTQFHy---Advertisement---— Ramzy 🇵🇰🇬🇧 (@Ramz_004) August 3, 2025
WCL में नहीं खेलेंगे पाक खिलाड़ी
पीसीबी ने वर्ल्ड लीजेंड चैंपियनशिप में अपने खिलाड़ियों के खेलने पर बैन लगा दिया है. पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नक़वी की अध्यक्षता में हुई वर्चुअल बैठक में ये फैसला लिया गया है. लीग के आयोजकों से पीसीबी नाखुश थी क्योंकि जब टीम इंडिया के बॉयकॉट करने के बाद दोनों टीमों को एक-एक अंक दिया गया था. इस बात से नाराज पीसीबी ने आयोजकों पर भारत का समर्थन करने का आरोप लगा दिया.
प्रेस रिलीज में पीसीबी ने क्या बताया?
पीसीबी की तरफ से जारी की गई प्रेस रिलीज में साफ किया है कि उनकी तरफ से इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाड़ियों के खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया है. अब कोई भी पाकिस्तानी खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में खेलता हुआ नहीं दिखेगा. भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान की तरफ से भारत में आतंक को आधार बनाते हुए ये फैसला लिया था.
फाइनल में पाकिस्तान को मिली हार
पाकिस्तानी टीम को पहले टूर्नामेंट के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा और अब पीसीबी ने भी खिलाड़ियों को झटका दिया है. फाइनल में टीम को साउथ अफ्रीका को हरा का सामना करना पड़ा. फाइनल में पाक टीम ने शानदार टारगेट सेट किया था लेकिन अफ्रीका की तरफ से एबी डिविलियर्स ने कमाल की पारी खेलते हुए मुकाबला एकतरफा कर दिया.