PCB Central Contract 2025: बाबर-रिजवान को छोड़िए, PCB ने टेस्ट कप्तान के साथ किया ‘अन्याय’, फैंस को नहीं हो रहा यकीन
PCB Central Contract 2025, Shan Masood: जिस तरह बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को लगातार खराब प्रदर्शन की वजह से डाउनग्रेड किया गया है. ठीक वैसे ही टेस्ट कप्तान शान मसूद को भी ग्रेड सी से डी में भेज दिया गया. एक टेस्ट कप्तान का डी ग्रेड में होना फैंस को हैरान कर रहा है.

PCB Central Contract 2025, Shan Masood: इस वक्त पाकिस्तान का नया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसमें बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को ग्रेड ए से बी में डिमोट कर दिया गया. इस फैसले से हर कोई हैरान है. हैरान इसलिए भी, क्योंकि ना तो दोनों को टीम में जगह मिली, ऊपर से नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में डाउनग्रेड कर दिया गया, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इन दो खिलाड़ियों से कहीं ज्यादा ‘अन्याय’ तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने टेस्ट कप्तानी यानी शान मसूद के साथ किया है.
2023 से पाकिस्तान टेस्ट टीम की कप्तानी करने वाले शान मसूद को नए कॉन्ट्रेक्ट में ग्रेड B से उठाकर सबसे निचले ग्रेड यानी डी में भेज दिया गया. यह उनके लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है. इस फैसले से पीसीबी के नए कॉन्ट्रैक्ट का सोशल मीडिया पर मजाक बन गया है. कुछ फैंस इसे लेकर मजे ले रहे हैं तो कुछ गुस्साए फैंस पूछ रहे हैं कि ‘यदि शान मसूद बी या सी में रहने लायक नहीं हैं, तो वह टेस्ट टीम के कप्तान कैसे हैं?
शान मसूद का डिमोशन हुआ, सैलरी भी कम हुई
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, PCB A कैटेगरी वाले खिलाड़ियों को सबसे ज्यादा 65,70, 000 पाकिस्तानी रुपये देता है, जो भारतीय रुपयों में 20,33,984 होते हैं, ग्रेड डी में वाले खिलाड़ियों को सबसे कम यानी 1,267,500 सालाना मासिक वेतन मिलता है. ये आंकड़ा ऊपर-नीचे हो सकता है, क्योंकि खिलाड़ियों को PCB के रेवेन्यू का शेयर भी दिया जाता है. ग्रेड सी से ग्रेड डी में भेजे गए मसूद का डिमोशन होने के साथ उनकी सैलरी भी कम हुई है.
If Shan Masood is not good enough to be in B or C, how come he is the captain of the Test Team? pic.twitter.com/vUQzwlLhNO
---Advertisement---— Muhammad Haroon (@coachharoon) August 19, 2025
टेस्ट टीम के कप्तान हैं मसूद
शान मसूद पाकिस्तान की टेस्ट टीम के कप्तान हैं. ये खिलाड़ी अब तक 42 टेस्ट की 80 पारियों में 6 शतक और 11 अर्धशतक के दम पर 2380 रन बना चुका है. मसूद के नाम 156 रनों का हाई स्कोर दर्ज है. उन्होंने 30.39 की औसत से रन किए हैं. 9 वनडे में 163 रन किए और टी20 के 19 मैचों में 395 रन बनाए हैं.
Shan Masood has been demoted from the B category to the D category in the central contract. pic.twitter.com/XtSVTZ7l3S
— Sheri. (@CallMeSheri1_) August 19, 2025
कप्तानी में कैसा है मसूद का रिकॉर्ड?
शान मसूद ने पाकिस्तान के लिए अब तक 12 टेस्ट मैचों में कप्तानी की है. जिनमें से वो 9 हारे और 3 जीते. 2023 में पहली बार टेस्ट कप्तानी मिली थी. वो ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के खिलाफ कमान संभाल चुके हैं.
2013 में डेब्यू किया था, आखिरी बार विंडीज के खिलाफ दिखे थे
2013 में टेस्ट डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी ने 25 जनवरी 2025 को वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टेस्ट खेला था. पिछले कुछ समय से वो टेस्ट टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आखिरी दो मैचों में उनकी 4 पारियां 11, 52, 15, 2 इस तरह रही हैं.
ये भी पढ़ें: Asia Cup: टीम इंडिया में 17 साल बाद दिखा बड़ा बदलाव, सूर्यकुमार यादव के सामने खड़ी ये चुनौती