‘हम और भीख नहीं मागेंगे…’, Asia Cup 2025 से पहले पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नक़वी का चौंकाने वाला बयान
भारत और पाकिस्तान के बीच मैच को लेकर पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नक़वी बड़ा बयान दिया है. उन्होंने भारत-पाक बाइलेटरल सीरीज को लेकर कहा है कि अब वो और भीख नहीं मांग सकते. इसके साथ-साथ उन्होंने और क्या कहा. यहां जानें...

एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होने जा रही है. टूर्नामेंट में हर किसी की नजरें भारत और पाकिस्तान के हाई वोल्टेज मुकाबले पर होंगी. पॉलिटिकल टेंशन के चलते दोनों टीमों के बीच बीते 12 साल से कोई बाइलेटरल सीरीज नहीं हुई है. ये दोनों टीमें केवल आईसीसी या एसीसी टूर्नामेंट में भी एक दूसरे के खिलाफ खेलती हैं. भारत सरकार की तरफ से इसको लेकर साफ कर दिया गया है कि भारतीय टीम पाकिस्तान के साथ कोई सीरीज नहीं खेलेगी और न ही पाकिस्तानी खिलाड़ियों को भारत आने की अनुमति होगी. इसी बीच अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नक़वी का भी बड़ा बयान सामने आया है. आइए आपको भी बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा है.
मोहसिन नक़वी का चौंकाने वाला बयान
लाहौर में मीडिया से बात करते हुए पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नक़वी ने एक बौखलाहट वाला बयान दिया, उन्होंने कहा, “पाकिस्तान अब बाइलेटरल सीरीज के लिए भारत के आगे भीख नहीं मांगेगा. मुझे लगता है कि ये अब काफी हद तक साफ हो चुका है कि, जब भी इस बारे में बात होगी तो बराबरी पर होगी और अब किसी तरह की भीख नहीं मांगी जाएगी. वो समय जा चुका है और जो भी होगा समानता के आधार पर ही होगा.”
"No more begging India, that time has passed": PCB chief Mohsin Naqvi makes bold claim ahead of India vs Pakistan Asia Cup 2025 clash
— IndiaWarMonitor (@IndiaWarMonitor) August 24, 2025
चैंपियंस ट्रॉफी में जमकर हुआ था बवाल
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले को लेकर जमकर बवाल मचा था. पाकिस्तान ने टूर्नामेंट को होस्ट किया लेकिन भारत ने वहां जाने से साफ इनकार कर दिया था, जिसके बाद हाइब्रिड मॉडल के तहत भारत के सभी मुकाबले दुबई में आयोजित किए गए थे. इस साल होने वाले महिला विश्व कप 2025 का आयोजन भारत में हो रहा है. ऐसे में पाक महिला टीम अपने सभी मुकाबले श्रीलंका में खेलेगी.
एशिया कप में होगा आमना-सामना
पॉलिटिकल विवाद कुछ भी हो लेकिन भारत-पाक के बीच के मुकाबले पर दुनियाभर की नजर रहती है. फैंस से लेकर ब्रॉडकास्टर तक हर किसी के लिए ये मैच बेहद ही खास रहता है. एक बार फिर यूएई में एशिया कप 2025 के लिए दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. 14 सितंबर को इन दोनों के बीच मैच खेला जाएगा. टूर्नामेंट के लिए दोनों देशों की तरफ से स्क्वाड का ऐलान किया जा चुका है.