---Advertisement---

 
क्रिकेट

PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी की गुगली से जय शाह ‘क्लीन बोल्ड’, BCCI की वर्ल्ड कप मेज़बानी पर लटकी तलवार!

भारत में इसी साल सितंबर-अक्तूबर महीने में आईसीसी वुमेन्स वर्ल्ड कप 2025 का आयोजन होना है, जिसे लेकर पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी ने खतरनाक 'गुगली' फेंक दी है. नकवी की ये रणनीतिक चाल ऐसी है जिसके सामने आईसीसी के चेयरमैन जय शाह भी क्लीन बोल्ड हो सकते हैं. वहीं बीसीसीआई की भी वर्ल्ड कप की मेजबानी पर खतरे के बादल मंडरा सकते हैं. पढ़ें पूरी खबर…

Pakistan
Pakistan

ICC Women’s World Cup 2025: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने अब, आईसीसी के अलावा बीसीसीआई के खिलाफ भी अपनी राजनीतिक चालें चलनी शुरू कर दी हैं. दरअसल मोहसिन नकवी ने बड़ा ऐलान करते हुए दावा किया है कि वो पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम को इस साल भारत में होने वाले वुमेन्स वर्ल्ड कप में नहीं भेजेंगे. ऐसे में वुमेन्स वर्ल्ड कप की मेज़बानी पर भी हाईब्रिड मॉडल में आयोजन की तलवार मंडराने लगी है.

पाक की टीम ने किया क्वालिफाई

आपको बता दें कि वुमेन्स वर्ल्ड कप 2025 में कुल 8 टीमें खेलेंगी. जिसमें से भारतीय टीम को बतौर मेज़बान कोटा पहले ही वर्ल्ड कप में जगह मिल गई थी. जिसके बाद 2022 से 2025 तक आईसीसी वुमेन्स चैंपियनशिप से ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूज़ीलैंड, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका ने वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई किया. जबकि हाल ही में पाकिस्तान में ही खेले गए वर्ल्ड कप क्वॉलिफायर्स से पाकिस्तान और बांग्लादेश ने वर्ल्ड कप में अपनी जगह पक्की की है.

---Advertisement---

नकवी का ऐलान नहीं जाएंगे हिंदुस्तान

एक तरफ पाकिस्तान की वुमेन्स टीम ने वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई कर लिया है. तो वहीं दूसरी तरफ शनिवार को लाहौर में वुमेन्स टीम से नकवी ने मुलाकात भी की. मोहसिन नकवी ने इसी के बाद पाकिस्तान मीडिया को बताया कि पाकिस्तान टीम के भारत जाने की संभावना ना के बराबर है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए PCB का रुख दोहराया और कहा, ‘ये एग्रीमेंट तो पहले ही तय हो चुका है और अब जो भी होगा एग्रीमेंट के तहत ही होगा. न्यूट्रल वेन्यू को लेकर अब ये इंडिया तय करेगा कि कहां पर खिलाना है. लेकिन जहां भी होगा वहां हमारी टीम जाएगी.’

अब आईसीसी पर फैसले का दबाव

तय शेड्यूल के मुताबिक वुमेन्स वर्ल्ड कप का आयोजन 29 सितंबर 2025 से 26 अक्तूबर 2025 तक भारत के अलग-अलग शहरों में होना है. पाक टीम को भारत ना भेजने को लेकर पीसीबी ने अपना रूख साफ कर दिया है. तो अब आईसीसी के सामने 3 ही विकल्प बाकी बचते हैं, पहला विकल्प- पाकिस्तान की मर्जी को अहमियत देते हुए चैंपियंस ट्रॉफी की ही तरह पाकिस्तान टीम के मैच हाईब्रिड मॉडल में आयोजन करने का है. दूसरा विकल्प- पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को मनाकर भारत में टीम भेजने के लिए राज़ी करने का है. तीसरा विकल्प- पीसीबी की ज़िद ना स्वीकारते हुए, वर्ल्ड कप भारत में ही आयोजित करने और पाक की जगह किसी अन्य टीम को मौका देने का है.

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले हुई थी डील

गौरतलब है कि इससे पहले मेन्स 2025 चैंपियंस ट्रॉफी की मेज़बानी पाकिस्तान के पास थी. लेकिन बीसीसीआई ने भारतीय टीम की पाक में सुरक्षा का हवाला देते हुए आईसीसी से हाईब्रिड मॉडल की मांग की थी. तब रिपोर्ट्स के मुताबिक आईसीसी ने कई क्रिकेट बोर्ड्स की रज़ामंदी के बाद ऐसा समझौता बीसीसीआई और पीसीबी से किया था कि दोनों देश आईसीसी इवेंट्स में एक-दूसरे की मेज़बानी में ना खेलते हुए न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेंगे. मोहसिन नकवी आईसीसी के सामने अब उसी समझौते को याद दिलाने की बात कर रहे हैं, जो बीसीसीआई के लिए किसी खतरे की घंटी से कम नहीं.

ये भी पढ़ें- 6 साल की उम्र में आयुष म्हात्रे ने कर दिया था बड़ा दावा, वैभव सूर्यवंशी के बाद रच सकते हैं इतिहास, वीडियो वायरल!

HISTORY

Written By

Rishabh Sharma


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.