---Advertisement---

 
क्रिकेट

IPL 2025 के बीच पाकिस्तान ने ACC में मारी बाजी, PCB चीफ मोहसिन नकवी बने एशियन क्रिकेट के नए अध्यक्ष

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के प्रमुख मोहसिन नकवी को एशियाई क्रिकेट क्रिकेट परिषद का नया चेयरमैन चुना गया है. वह श्रीलंका क्रिकेट के प्रमुख शम्मी सिल्वा की जगह लेंगे.

Mohsin Naqvi
Mohsin Naqvi

Mohsin Naqvi elected as the new chairman of ACC: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के प्रमुख मोहसिन नकवी को एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) का नया चेयरमैन चुना गया है. वह श्रीलंका क्रिकेट के प्रमुख शम्मी सिल्वा की जगह लेंगे. क्रिकबज के अनुसार, मेंबर्स के बीच हुई ऑनलाइन मीटिंग के बाद यह फैसला लिया गया है. नकवी के लिए सबसे बड़ी चुनौती सितंबर में होने वाला एशिया कप है, जो भारत में आयोजित किया जाएगा.

मोहसिन नकवी बने ACC के नए चेयरमैन

PCB चीफ मोहसिन नकवी अब एशियन क्रिकेट कउंसिल के अध्यक्ष का पद संभालेंगे. नकवी श्रीलंका क्रिकेट के शम्मी सिल्वा की जगह लेंगे. शम्मी पिछले साल जय शाह के ICC चेयरमैन बनने के बाद से यह जिम्मदारी संभाल रहे थे. उन्होंने तीन महीने तक ये कुर्सी संभाली. अब नकवी अगले दो साल तक इस पद पर रहेंगे. क्रिकबज के मुताबिक, गुरुवार दोपहर को ACC मेंबर्स के बीच हुई मीटिंग में ये फैसला लिया गया.

नकवी ने जताई खुशी

नकवी ने एशियाई क्रिकेट की अध्यक्षता मिलने पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा, “इस पद को संभालना मेरे लिए बड़े सम्मान की बात है. एशिया आज वर्ल्ड क्रिकेट का दिल बना हुआ है और मैं सभी सदस्य बोर्ड्स के साथ मिलकर इस खेल को और आगे ले जाने के लिए पूरी तरह तैयार हूं. हम मिलकर नए मौके बनाएंगे, सहयोग बढ़ाएंगे और एशियाई क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे.”

एशिया कप 2025 होगी बड़ी चुनौती

मोहसिन नकवी के लिए पहली चुनौती एशिया कप 2025 होगी, जो इसी साल भारत की मेजबानी में खेला जाना है. इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. ये फैसला 2026 टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, टूर्नामेंट की शुरुआत सितंबर के दूसरे या चौथे हफ्ते से हो सकती है. इस बार कुल 19 मुकाबले खेले जाने की उम्मीद है. बता दें कि, 2023 एशिया कप में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने श्रीलंका को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी.

ये भी पढ़ें- NZ vs PAK: आईसीसी ने पाकिस्तान को फिर से दी सजा, लगातार दूसरे मैच में नहीं सुधारी अपनी गलती 

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.