---Advertisement---

 
क्रिकेट

मोहसिन नकवी संभालेंगे जय शाह की कुर्सी! क्रिकेट की सत्ता में बड़ा बदलाव तय

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी जल्द ही पूर्व बीसीसीआई सचिव रह चुके जय शाह की ज़िम्मेदारी संभालते हुए नज़र आ सकते हैं. खास बात ये है कि नकवी इस कुर्सी पर अगर बैठते हैं तो टीम इंडिया को भी नकवी के लिए फैसलों को मानना पड़ सकता है. पढ़ें पूरी खबर...

ICC PCB
जय शाह और मोहसिन नकवी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी जल्द ही पूर्व बीसीसीआई सचिव जय शाह की कुर्सी संभालते हुए नज़र आ सकते हैं. सिर्फ इतना नहीं, कुर्सी पर बैठने के बाद मोहसिन नकवी जो भी फैसला लेंगे उसे टीम इंडिया और बीसीसीआई को भी मानने के लिए मजबूर होना पड़ सकता है. ये जानकर आपको शायद अचरज हुआ हो, लेकिन ये बात 100 फीसदी सच है. दरअसल पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी जल्द ही एशियन क्रिकेट काउंसिल यानी एसीसी के अध्यक्ष पद की कुर्सी संभाल सकते हैं.

दिसंबर 2024 तक एसीसी के अध्यक्ष थे शाह

गौरतलब है कि जय शाह नवंबर 2024 तक एसीसी के अध्यक्ष भी थे. लेकिन 1 दिसंबर 2024 से जय शाह ने आईसीसी चेयरमैन का कार्यभार संभालते ही अपनी पिछली ज़िम्मेदारियों को छोड़ दिया था. इसी के बाद श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड से शामी सिल्वा को अंतरिम तौर पर एसीसी का अध्यक्ष बनाया गया था. यहां बता दें कि एशियन क्रिकेट काउंसिल में इस बार अध्यक्ष पद की नियुक्ति के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की बारी है. जिसकी तरफ से मौजूदा पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी को इस ज़िम्मेदारी के लिए चुना गया है.

---Advertisement---

एसीसी की मीटिंग में होगा औपचारिक ऐलान?

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चैंपियंस ट्रॉफी के बाद मोहसिन नकवी इस नई ज़िम्मेदारी को संभालेंगे. जिसके लिए एसीसी की आगामी जनरल मीटिंग में औपचारिक ऐलान हो सकता है. मीटिंग में एसीसी के नए चेयरमैन की नियुक्ति के अलावा इसी साल सितंबर महीने में होने वाले एशिया कप के वेन्यू पर भी फैसला हो सकता है. गौरतलब है कि एशिया कप 2025 का आयोजन सितंबर महीने में भारत में ही होना है. हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के भारत में अपनी टीम को नहीं भेजने के किए ऐलान के बाद, एशिया कप का आयोजन हाईब्रिड मॉडल या भारत के अलावा किसी नए वेन्यू पर कराने की भी चर्चाएं शुरू हो चुकी हैं.

---Advertisement---

एशिया कप पर फैसला लेंगे नकवी!

2026 में टी-ट्वेटी वर्ल्ड कप खेला जाना है. जिसके चलते इस साल एशिया कप का आयोजन टी-ट्वेंटी फॉर्मेट में सितंबर महीने में कराया जाएगा. तय कार्यक्रम के मुताबिक टूर्नामेंट में कुल 19 मैच खेले जाएंगे. जिसमें एशिया की 8 टॉप टीमों को 2 अलग-अलग ग्रुप्स में बांटा जाएगा. ऐसी भी रिपोर्ट्स सामने आई हैं कि बीसीसीआई एशिया कप का आयोजन भारत से बाहर अपनी ही मेज़बानी में दुबई या ओमान में से किसी एक जगह पर कराने की पेशकश रख सकता है. ऐसे में अगर मोहसिन नकवी एशिया कप की मुख्य आयोजक एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष बनते हैं तो एशिया कप के आयोजन से जुड़े कई बड़े फैसले लेने का अधिकार उनके पास आ जाएगा.

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG Test Series: 18 साल बाद इंग्लैंड से बदला लेने का मौका, जानें शेड्यूल से लेकर लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी डिटेल्स

HISTORY

Written By

Rishabh Sharma


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.