Champions Trophy 2025: पाकिस्तान में हुई चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर खबर सामने आई थी कि मेजबानी करते हुए देश को 850 करोड़ का नुकसान हुआ है. भारतीय टीम के दुबई में मैच खेलने और पाकिस्तानी टीम के जल्दी टूर्नामेंट से बाहर हो जाने की वजह से रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया था. अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की तरफ से इसको लेकर सफाई पेश की गई है और बड़ा दावा करते हुए बताया जा रहा है कि बोर्ड को कोई नुकसान नहीं हुआ है बल्कि 87 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है.
PCB प्रवक्ता ने किया चौंकाने वाला दावा
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने दावा किया है कि टिकट की बिक्री और गेट मनी से बोर्ड की कमाई हुई है. चैंपियंस ट्रॉफी के सफल आयोजन के लिए बोर्ड के सामने 2 बिलियन की कमाई करने का टारगेट रखा गया था जिसे सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है. उनके मुताबिक पीसीबी ने साल 2023-24 में बीते साल के मुकाबले 40 परसेंट ज्यादा कमाई की है और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड दुनिया के सबसे अमीर तीन बोर्ड में से एक बन गया है.
Champions Trophy: No Financial Loss for PCB, All Costs Covered by ICC#ChampionsTrophy #PCB #CricketFinance #ICCBudget #NoFinancialLoss pic.twitter.com/6Kk0ejgV2d
— Startup Pakistan (@PakStartup) March 20, 2025
प्रवक्ता आमिर मीर ने इसको लेकर कहा, ‘टूर्नामेंट के लिए हुए सभी खर्चों को आईसीसी ने पूरा किया था। ऑडिट के बाद हमें आईसीसी से तीन बिलियन और मिलने की उम्मीद है.’
पाकिस्तान की जमकर हुई बदनामी
चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर भले ही बोर्ड अपनी तारीफ और मुनाफे की बात कर रहा है लेकिन इस दौरान टीम की फजीहत भी हुई है. होस्ट नेशन होने को लेकर पहले पाकिस्तान के स्टेडियम को लेकर काफी सवाल खड़े हुए. इसके बाद टीम भी टूर्नामेंट में खराब प्रदर्शन करती हुई नजर आई. पाकिस्तान ने टूर्नामेंट में कोई भी मैच नहीं जीता था और ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गया था. ऐसे में स्टेडियम पूरी तरह से खाली नजर आ रहे थे. बोर्ड की मुनाफे वाली बात किसी के गले से नहीं उतर रही है.
ये भी पढ़िए- IPL 2025: आईपीएल में वापसी से पहले सिराज ने दिया रोहित शर्मा को जवाब, अपने प्रदर्शन को लेकर तोड़ी चुप्पी