पिछले महीने संपन्न हुए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के लिए आर्थिक रूप से काफी सफल रहा. पीसीबी की ओर से दावा किया गया है कि उसे चैंपियंस ट्रॉफी की मेज़बानी से 92 करोड़ रुपये (करीब 300 करोड़ पाकिस्तानी रुपये) का मुनाफा हुआ है. बोर्ड ने नेशनल असेंबली को भेजे गए लिखित जवाब में इसकी जानकारी दी है. असेंबली की ओर से टूर्नामेंट से मिलने वाली बजट और राजस्व को लेकर जवाब मांगा गया था.
पीसीबी ने अपनी लिखित बयान में यह भी बताया कि, कराची, लाहौर और रावलपिंडी के स्टेडियमों के रिनोवेशन पर कुल 18 बिलियन रुपये खर्च किए जा रहे हैं. PCB ने बताया कि इस रिनोवेशन प्रक्रिया को 2026 तक पूरा कर लिया जाएगा और पाकिस्तान सुपर लीग के समाप्त होने के बाद दूसरे चरण की शुरुआत होगी.
Pakistan Cricket Board PCB is set to earn a profit of Rs3 billion+ (approx 10.71M USD) from hosting the 2025 ICC Champions Trophy, surpassing the initial estimate of Rs2 billion.
— Cricket Business HQ (@cric_businessHQ) March 24, 2025
Final profit will be confirmed after ICC's audit, but PCB is confident of the Rs3 billion+ profit. pic.twitter.com/OVfHvWElEC
पीसीबी ने यह भी कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी और अन्य इवेंटों के कारण अब तक कोई बजट ओवररन नहीं हुआ है. पीसीबी ने इस बात की भी पुष्टि की है कि, “पीसीबी अपने वित्तीय वर्ष के अंत में सालाना दो ऑडिट से गुजरता है. चालू वित्तीय वर्ष के लिए ऑडिट 30 जून, 2025 के बाद होंगे.” इसने यह भी कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी से अर्जित धन का अंतिम आंकड़ा आईसीसी द्वारा अपना वित्तीय ऑडिट पूरा करने के बाद निर्धारित किया जाएगा. बोर्ड ने यह भी कहा कि किसी भी तरह का कुप्रबंधन या ज्यादा खर्च नहीं हुआ है, क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी का प्रबंधन पूरी तरह से आईसीसी की ओर से किया गया था.
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: CSK की हार पर भड़के हेड कोच Stephen Fleming, बोले ‘स्टेडियम की लाइट में कुछ था…’