BCCI के साथ एक और टकराव की तैयारी में PCB, अब आईपीएल को मिलेगी ये नई चुनौती
आईपीएल की तर्ज पर ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पीएसएल को एक बार फिर से शुरू करने का प्लान बना रही है. सामने आ रहे अपडेट में क्या कुछ नई बात सामने आ रही है आइए आपको भी बताते हैं.

भारत और पाकिस्तान के बीच टकराव का असर क्रिकेट पर भी देखने को मिला. दोनों देशों में खेली जा रही फ्रेंचाइजी लीग इसके चलते ही सस्पेंड करनी पड़ी थी. बीसीसीआई की तरफ से आईपीएल को दोबारा शुरू करने की तैयारी की जा रही है और खबरें सामने आ रही हैं कि 16 मई से इसकी शुरुआत हो जाएगी. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भी इस मामले में बीसीसीआई के साथ ताल से ताल मिलाकर चल रहा है. सामने आ रहे नए अपडेट के अनुसार पीएसएल भी 15 या 16 मई से शुरू हो सकता है.
पीएसएल में वापस आएंगे विदेशी खिलाड़ी?
पीएसएल खेलने के लिए आए विदेशी खिलाड़ी बॉर्डर पर विवाद के चलते काफी डरे हुए थे. खबर सामने आई थी कि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज टॉम करन डर की वजह से रो रहे थे तो वहीं न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल ने तो कह दिया कि वो अब पाकिस्तान कभी वापस नहीं आएंगे.
Bangladesh's Rishad Hossain Reveals What Cricketers Experienced During PSL 2025! pic.twitter.com/ImACi53ZQB
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) May 10, 2025
ऐसे में ये सवाल खड़ा हो रहा है कि पीएसएल के दोबारा शुरू होने पर ये खिलाड़ी वापस आएंगे या नहीं? पीसीबी के एक सूत्र ने पीटीआई से बात करते हुए कहा, “अभी 8 मैच बाकी हैं, फाइनल को मिलाकर और टूर्नामेंट 15-16 मई से शुरू हो सकता है. फिर चाहे विदेशी खिलाड़ी आए या न आएं. सभी फ्रेंचाइजी को विदेशी खिलाड़ियों को वापस बुलाने के लिए कह दिया गया है लेकिन अंतिम फैसला उनके देश का बोर्ड और खिलाड़ी खुद लेंगे. पीसीबी बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के साथ लगातार बात कर रहा है.”
पीएसएल में कितने मैच बाकी?
पीएसएल में 8 मैच अभी बाकी है जिसमें से 4 लीग मैच हैं तो वहीं बाकी 4 मुकाबले प्लेऑफ के हैं. उम्मीद लग रही है कि बांग्लादेश के आलावा किसी और देश के खिलाड़ी अब लीग में खेलने के लिए दोबारा नहीं आएंगे. खासकर से न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी दोबारा पाकिस्तान नहीं आना चाहते हैं.
आईपीएल में भी सभी विदेशी खिलाड़ियों को वापस बुलाने के लिए कह दिया गया है और टूर्नामेंट की शुरुआत 16 मई से हो सकती है. फाइनल मुकाबला 30 मई को खेला जाएगा. इसके लिए बीसीसीआई की तरफ से नया शेड्यूल जारी किया जाएगा.
ये भी पढ़िए- टीम इंडिया की जर्सी में खेलने कब उतरेंगे विराट कोहली? फैंस को करना होगा 96 दिनों का इंतजार